विज्ञापन

रायपुर में नकली शराब रैकेट का बड़ा खुलासा: ढाबे और प्रिंटिंग शॉप से 40 हजार फर्जी होलोग्राम व ढक्कन बरामद, कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा - क्या CBI-ED की जांच होगी?

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। यहां शराब की बोतलों में लगाए जाने वाले नकली होलोग्राम और ढक्कन पकड़े गए हैं। आबकारी विभाग ने टाटीबंध स्थित एक ढाबा और बीरगांव की एक प्रिंटिंग दुकान पर छापा मारकर करीब 40 हजार फर्जी होलोग्राम और ढक्कन बरामद किए हैं।

जांच में पुलिस को मोबाइल फोन और पेन ड्राइव भी मिले हैं, जिससे इस पूरे नेटवर्क की गहराई तक जांच होने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस ने इस मसले पर कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया है कि क्या अब इस मामले में CBI या ED की जांच होगी?

विज्ञापन 

कैसे हुआ यह खुलासा?

यह मामला रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र का है। सहायक आबकारी अधिकारी जेबा खान ने पुलिस को बताया कि उन्हें 20 अप्रैल को खुफिया सूचना मिली थी कि टाटीबंध बायपास के पास तेंदुआ गांव के एक ढाबे में अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने बीएच नामक ढाबे में छापा मारा।

विज्ञापन 


    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

थैले से बरामद हुए होलोग्राम और ढक्कन

जांच के दौरान ढाबे से एक बैग मिला, जिसमें 105 नकली ढक्कन बरामद किए गए। इसके अलावा वेलकम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर और छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड के 165 स्पंज वायसर, 1460 नकली होलोग्राम और 1150 देसी शराब की बोतलें भी मिलीं।

पूछताछ में खुला पूरा मामला

ढाबा संचालक संकट मोचन सिंह से पूछताछ में पता चला कि ये होलोग्राम उसने बीरगांव की एक प्रिंटिंग शॉप से मंगवाए थे। इसके बाद आबकारी विभाग ने बीरगांव में प्रिंटर गणेश चौरसिया की दुकान पर छापा डाला।

मोबाइल और पेन ड्राइव से मिलेंगे सुराग

दुकान की तलाशी के दौरान नकली होलोग्राम की 371 शीट बरामद हुई, जिसमें करीब 40 हजार से ज्यादा होलोग्राम मौजूद थे। प्रिंटिंग शॉप संचालक ने बताया कि उसे किसी से यह ऑर्डर मिला था। टीम ने वहां से उसका मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त कर लिया है।

अब इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच से यह पता चल सकेगा कि इस नकली होलोग्राम रैकेट के पीछे कौन है और इसकी पूरी संचालन प्रणाली क्या थी। फिलहाल दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

राजनांदगांव में भी मिला था नकली शराब का बड़ा जखीरा

इससे पहले राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवारी स्थित एक फार्महाउस से 27 लाख की अवैध शराब जब्त की गई थी। उस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपियों में कंटेनर चालक और नकली स्टिकर, ढक्कन की सप्लाई करने वाला भी शामिल है। पुलिस अब कंटेनर मालिक और फर्जी होलोग्राम बनाने वालों की तलाश कर रही है।

यह घटना 29 मार्च की है, जब फार्महाउस से मध्य प्रदेश निर्मित 432 पेटी शराब जब्त की गई थी, जिसकी कुल कीमत 27 लाख 32 हजार 670 रुपए आंकी गई थी। मौके से शराब की खाली बोतलें, स्टिकर, होलोग्राम के बंडल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई थी।

माना जा रहा है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ में आने के बाद एक बड़े शराब घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है। यहां शराब की बॉटलिंग कर उसे अवैध रूप से पैक कर कोचियों को सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस को संदेह है कि इसमें एक बड़ा गैंग शामिल है और जांच तेजी से जारी है।


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi