भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : यूपी, बिजनौर जिले के नगीना कस्बे से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरानी और घृणा से भर दिया है।
एक घर में काम करने वाली नौकरानी की ऐसी शर्मनाक हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला नौकरानी को पेशाब करते और उसे धुले हुए बर्तनों पर छिड़कते हुए साफ देखा जा सकता है।
दस साल से काम कर रही थी उसी घर में
यह मामला नगीना कस्बे के व्यापारी सत्यम मित्तल के घर का है। परिवार की महिला को नौकरानी की हरकतों पर लंबे समय से शक था। इसी शक के चलते रसोईघर में कैमरे लगाए गए। बुधवार को जब फुटेज खंगाली गई, तो आंखों के सामने जो सच आया, वह चौंकाने वाला था।
वीडियो में देखा गया कि महिला एक गिलास में पेशाब कर रही है और उसी पेशाब को बर्तनों पर छिड़क रही है। यह दृश्य देख परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शाम को जब महिला रोज की तरह काम पर आई, तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस की पूछताछ में नहीं बताया कारण
पुलिस ने महिला से जब इस घिनौनी हरकत का कारण पूछा, तो उसने अपनी गलती तो मानी लेकिन इसकी कोई वजह नहीं बताई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी महिला का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है। नगीना सीओ अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि वीडियो की सत्यता के आधार पर ही यह कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोज करती थी यही हरकत
परिवार की महिला सदस्य ने बताया कि यह दो-तीन दिनों से लगातार हो रहा था। जब बर्तनों से अजीब बदबू आने लगी तो शक हुआ और कैमरे लगवाए गए। तब जाकर इस घिनौनी सच्चाई का पर्दाफाश हुआ।
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला और भी कई घरों में काम करती थी। ऐसे में इलाके के अन्य लोग भी चिंता में हैं और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऐसी घटनाओं से सावधान रहें। अगर घर में काम करने वालों की गतिविधियों पर शक हो, तो सतर्क रहें और ज़रूरत हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। समाज को सुरक्षित रखने के लिए हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
यह भी पढ़े -सेहत का खजाना है तुरई: पाचन से लेकर वेट लॉस और डायबिटीज कंट्रोल तक के लिए फायदेमंद, लेकिन इन लोगों को सतर्क रहना जरूरी!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - हर सुबह सिर्फ 1 मिनट, 7 पत्ते और खत्म होंगी 8 बड़ी बीमारियां – जानिए कढ़ी पत्ते का जादू..
यह भी पढ़े - 9 महीने की मासूम ने जहरीले सांप को दांत से चबाया, कुछ ही पलों में सांप की हो गई मौत ,मची सनसनी!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |