भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बर्थडे पार्टी खुशी से मातम में बदल गई, जब दोस्तों के बीच हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया। भिलाई क्षेत्र के नेवई थाना क्षेत्र के स्टेशन मरोदा सरकारी स्कूल परिसर में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया।
पूरी घटना विस्तार से:
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पार्टी में मौजूद नाबालिग बर्थडे ब्वॉय को रोशन ठाकुर उर्फ बेंद्रा (22) बार-बार मार रहा था। बार-बार मना करने के बावजूद रोशन नहीं रुका और विवाद बढ़ गया।
गुस्से में बर्थडे ब्वॉय और बाकी दोस्तों ने रोशन पर हमला कर दिया। इसमें धनुष सेठी उर्फ धन्नू, अभिषेक पासवान, आकाश प्रसाद और एक नाबालिग शामिल थे। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
पार्टी का माहौल और विवाद की शुरुआत:
वारदात से पहले सभी युवक स्कूल ग्राउंड के चबूतरे पर बैठकर शराब पी रहे थे और घर से लाया चिकन खा रहे थे। पार्टी के बाद केक काटने की बारी आई तो रोशन ने बर्थडे ब्वॉय को फिर मारना शुरू कर दिया।
विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने वाले भी मारपीट में शामिल हो गए। गुस्से में आकाश प्रसाद और नाबालिग ने रोशन को पकड़कर बेरहमी से पीटा और पास पड़ी ईंट से सिर पर वार कर दिया।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
गंभीर चोट लगने से रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है और पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि शराब और गुस्सा, रिश्तों को कैसे मौत में बदल सकते हैं।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे