भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दंग कर दिया। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, रोने-धोने की आवाजों से घर गूंज रहा था, तभी मृत समझा जाने वाला बेटा अचानक दरवाजा खोलकर अंदर आ गया। और फिर जो हुआ, वह देखकर लोग “भूत-भूत” चिल्लाते हुए भागने लगे।
नदी में मिली लाश को समझ लिया था अपना बेटा
बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के गेवरा बस्ती का रहने वाला 27 वर्षीय हरिओम वैष्णव 5 सितंबर को ससुराल दर्री गया था। पत्नी को मायके में छोड़कर घर लौटने के लिए निकला, लेकिन चार दिन तक कोई पता नहीं चला। इस बीच डंगनिया नदी से एक युवक की लाश बरामद हुई।
टैटू और कपड़ों से की पहचान
पानी में लाश काफी खराब हालत में थी, लेकिन हाथ पर बने ‘आर’ अक्षर के टैटू, कद-काठी और कपड़ों के आधार पर परिजनों ने शव को हरिओम मान लिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव सौंप दिया और घर में मातम छा गया।
अंतिम संस्कार की तैयारी, और फिर…
मंगलवार सुबह रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार के लिए बुलाया गया था। इसी बीच हरिओम खुद घर पहुंच गया। उसे देखकर घरवालों और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग डर के मारे बाहर भाग गए। बाद में जब सच्चाई सामने आई, तो सबने राहत की सांस ली।
हरिओम ने बताई वजह
युवक ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह बिना बताए दूसरे शहर चला गया था। वहीं, दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक ने कहा कि अब पुलिस उस अज्ञात शव की पहचान में जुटी है, जो नदी से बरामद हुआ था।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
ऐसे मामलों में पुलिस और परिजन पहचान की पूरी पुष्टि करने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करें, ताकि किसी और की पहचान में गलती न हो।
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे