भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आज लगातार चौथे दिन भी जारी है। घने जंगलों में जवान नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचकर उन्हें खत्म करने की कार्रवाई में जुटे हैं। अब तक चार दिन की इस बड़ी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से तीन के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। आज की कार्रवाई में हेलीकॉप्टर से माओवादियों पर फायरिंग और बमबारी की जा रही है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
यह मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र के कोतापल्ली गांव स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रही है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने कुख्यात माओवादी नेता हिड़मा समेत कई बड़े नक्सली कमांडरों को घेर लिया था, हालांकि वे मौके से फरार हो गए। बावजूद इसके STF के जवान लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और नक्सलियों का सफाया करने में लगे हुए हैं। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलाबारी हो रही है और हवाई हमले भी किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
अब तक मिली सफलता पर राज्य के मंत्री केदार कश्यप ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद मुक्त राज्य बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पिछले एक वर्ष में जिस तरह की कामयाबी मिली है, उसके लिए पुलिस और सुरक्षाबलों की सराहना की जानी चाहिए। मंत्री ने जानकारी दी कि “कई नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और सर्च अभियान अभी भी जारी है। हमारा लक्ष्य मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करना है|
विज्ञापन
इस अभियान के दौरान भीषण गर्मी के कारण 15 से अधिक जवान लू का शिकार हो गए हैं। इन सभी को प्राथमिक इलाज के लिए तेलंगाना के वेंकटापुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच बाकी जवान लगातार जंगलों में डटे हुए हैं और माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi