भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस कड़ी में एजेंसी ने नारायणपुर जिले के युवा कांग्रेस महासचिव शिवानंद नाग को रायपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिवानंद नाग को इस हत्याकांड से जुड़े साजिश में शामिल होने के संदेह के चलते हिरासत में लिया गया।
एनआईए इस मामले की लंबे समय से गंभीरता से जांच कर रही थी। उल्लेखनीय है कि यह हत्या विधानसभा चुनावों से महज तीन दिन पहले नक्सलियों द्वारा की गई थी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। इस मामले में इससे पूर्व भी चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
विज्ञापन
अब शिवानंद नाग की गिरफ्तारी के बाद, उन्हें जगदलपुर में स्थित विशेष न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरफ़्तारी से हत्याकांड से जुड़े और भी अहम राज उजागर होने की संभावना है। माना जा रहा है कि रतन दुबे की हत्या सुपारी किलिंग के तहत कराई गई थी।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/IOVoH6eNnBa5TB0nClVjXi