चौथी कक्षा में आपस में हुई थी मारपीट: अब 50 साल बाद पुरानी रंजिश का लिया बदला: दो दोस्तों ने बुजुर्ग के तोड़े दांत, मांगा ₹1.5 लाख मुआवजा..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : केरल , 50 साल पुरानी रंजिश ने फिर खौलाया खून! केरल के कासरगोड जिले में एक बुजुर्ग पर उनके दो बचपन के दोस्तों ने जमकर हमला कर दिया।

50 साल पुरानी रंजिश में बुजुर्ग के दांत तोड़े, केरल कासरगोड जनग्राम होटल के बाहर हमला
यह सनसनीखेज घटना मालोम कस्बे में सामने आई है। 62 वर्षीय वी.जे. बाबू पर दो पूर्व सहपाठियों ने 50 साल पुराने झगड़े का बदला लेते हुए हमला कर दिया। इस हमले में बाबू के दो दांत टूट गए।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बाबू की मुलाकात जनग्राम होटल के बाहर उनके बचपन के दोस्त मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू वलियाप्लक्कल से हुई। बातचीत के दौरान पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।

पुलिस के मुताबिक, बालकृष्णन ने बाबू को पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से उनके चेहरे और शरीर पर हमला कर दिया।
इस हमले में बाबू के दो दांत टूट गए। घायल हालत में उन्हें कन्नूर के परियारम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

विज्ञापन

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, बाबू मामला सुलझाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते आरोपी ₹1.5 लाख का मुआवजा दें। हमले में शराब के सेवन की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

50 साल पुरानी कक्षा चौथी की लड़ाई बनी वजह
बाबू ने पुलिस को बताया कि वे तीनों नाटक्कल्लू एडेड स्कूल (बालाल पंचायत) में एक साथ पढ़ते थे। चौथी कक्षा में बालकृष्णन ने पहली बार बाबू से मारपीट की थी। इसके बाद भी तीनों सालों तक साथ में खेती करते रहे।

हालांकि, पुरानी बातें दोनों आरोपियों के दिल में बनी रहीं और आखिरकार उसी रंजिश का नतीजा यह ताजा हमला बना।

यह भी पढ़ेछत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! अब्दुल नाम की ID से आया मेल, खाली कराया गया कोर्ट परिसर.