भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : घर में घुसे चोरों ने ली युवक की जान, गांव में दहशत का माहौल
(छग) अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम गेरसा में बकरी चोरी करने आए बदमाशों ने विरोध करने पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
7 मई की रात रैदु नागवंशी अपने घर में सो रहा था। तभी तीन-चार बदमाश लकड़ी का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और बकरियों को चुराने लगे। जैसे ही रैदु और उसकी मां तिलासो बाई ने इसका विरोध किया, आरोपियों ने डंडा और लकड़ी की फाड़ी से रैदु के सिर पर हमला कर दिया। रैदु की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
मां तिलासो बाई को भी सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी चार-पांच बकरियां जबरन उठाकर ले गए। इस वारदात की रिपोर्ट रैदु के भतीजे भानु नागवंशी ने केरजू चौकी में दर्ज कराई थी।
🔎 जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जशपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अन्य मामले में पकड़े गए मोहम्मद चांद (24), निवासी ग्राम बिमड़ा ने इस वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बकरी चोरी करते समय घर का सदस्य जाग गया, जिससे डरकर उन्होंने हमला कर दिया और हत्या कर दी।
इसके बाद बकरियों को अर्टिगा कार में भरकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात ये है कि जिस वाहन से भागे थे, वो पहले से ही जशपुर थाने में जब्त है।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
📌 आरोपी मोहम्मद चांद आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज़ी से जारी है।
🛑 इलाके में गुस्सा, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। गांव में गुस्सा और शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा मिले।
👮♂️ इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, आरक्षक निर्मल यादव, धन्यकेश्वर यादव, सैनिक विनायक लकड़ा और रमेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़े - CG : अंधविश्वास की हद: सुख-समृद्धि के लिए मंदिर में चढ़ाया खून, अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे..
यह भी पढ़े - CG : दोस्ती में छुपी दुश्मनी! 4 दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, सीने पर किए 15 वार..
यह भी पढ़े - दुर्ग में सेक्सटॉर्शन का मामला: जीजा-साली की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की शिकायत , 2 लाख ऐंठे, एक गिरफ्तार..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |