भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : तेलंगाना की सियासत में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। गोशामहल से विधायक और बीजेपी के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस फैसले से समर्थकों में हलचल है, वहीं स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल है।
दरअसल, पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने के बाद राजा सिंह ने नाराज़गी जताई। बीजेपी आलाकमान ने एन रामचंद्र राव को तेलंगाना का नया अध्यक्ष नियुक्त किया, जिससे खफा होकर राजा सिंह ने अपने इस्तीफे का पत्र मौजूदा अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भेज दिया।
विज्ञापन
राजा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दो पत्र साझा किए। उन्होंने लिखा – "बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए। मैं उन कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की तरफ से बोल रहा हूं जो आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
इस्तीफा देते हुए भी उन्होंने स्पष्ट किया कि वह केवल पार्टी से अलग हो रहे हैं, लेकिन हिंदुत्व की विचारधारा, अपने धर्म और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने लिखा – "मैं अपनी आवाज़ और ज़्यादा मजबूती से उठाता रहूंगा।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
राजा सिंह ने अपने पत्र में कहा – "यह निर्णय मेरे लिए कठिन जरूर है, लेकिन जरूरी था। चुप रहना अब मुमकिन नहीं था।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष से अपील करते हुए कहा कि "तेलंगाना बीजेपी एक मौके के लिए तैयार है, लेकिन हमें सही नेतृत्व चुनने की ज़रूरत है जो इस अवसर को जाया न होने दे।पत्र के अंत में उन्होंने ‘जय हिंद, जय श्री राम’ का नारा देकर अपनी बात खत्म की।
यह भी पढ़े - CG : अंधविश्वास की हद: सुख-समृद्धि के लिए मंदिर में चढ़ाया खून, अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे..
यह भी पढ़े - CG : दोस्ती में छुपी दुश्मनी! 4 दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, सीने पर किए 15 वार..
यह भी पढ़े - दुर्ग में सेक्सटॉर्शन का मामला: जीजा-साली की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की शिकायत , 2 लाख ऐंठे, एक गिरफ्तार..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |