भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : प्रेमजाल, वीडियो कॉल और फिर ब्लैकमेलिंग... दुर्ग में सामने आया सेक्सटॉर्शन का खौफनाक खेल
दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला ने युवक को सोशल मीडिया पर प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद अपने जीजा के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।
विज्ञापन
👉 पुरानी पहचान बनी ब्लैकमेलिंग की जड़
प्रार्थी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी दामिनी सोनी से 2008 से जान-पहचान थी। 2013 में दामिनी की शादी हो गई, और संपर्क टूट गया। लेकिन 2021 में दामिनी ने फिर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और बातचीत शुरू की।
दामिनी ने मोबाइल नंबर लेकर वाट्सऐप चैटिंग, कॉल और वीडियो कॉल के जरिए नजदीकियां बढ़ाईं और सभी रिकॉर्डिंग अपने पास रख ली।
👉 मैसेज वायरल करने की धमकी और पैसों की डिमांड
कुछ समय बाद दामिनी ने इन निजी रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी दी। बदले में उसने जितेंद्र से अपने लिए अलग घर और सैलरी का आधा हिस्सा मांगा। जब जितेंद्र ने बात करना बंद कर दिया तो दामिनी ने अपने जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25 वर्ष) के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
👉 2 लाख की वसूली और फिर जान से मारने की धमकी
दोनों ने मिलकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपए वसूल लिए। लालच में आकर 7 जून 2025 को दोनों आरोपी पीड़ित के गांव पथरिया पहुंचे। वहां पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
👉 पुलिस की फुर्ती से एक गिरफ्त में, एक फरार
शिकायत मिलते ही दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, महिला आरोपी दामिनी सोनी की तलाश की जा रही है।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |



