भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : कर्नाटक के यादगिरी में पत्नी ने पति को कृष्णा नदी में धक्का दे दिया! घटना के वीडियो ने पूरे इलाके में मचा दी सनसनी
कृष्णा नदी के किनारे, तेज बहाव में एक शख्स चट्टान पकड़कर अपनी जान की भीख मांग रहा था। उसकी चीखें सुनकर पुल पर मौजूद लोग दौड़ पड़े और रस्सियों की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी।
यह हैरान कर देने वाली घटना कर्नाटक के यादगिरी जिले की है। आरोप है कि पत्नी ने सेल्फी लेने के बहाने अपने ही पति को गुर्जापुर ब्रिज से नीचे नदी में धक्का दे दिया।

बाइक से निकले थे, ब्रिज पर अचानक रुककर ली सेल्फी
घटना वडगेरा तालुक के गुर्जापुर बैराज पुल की है। जहां दंपती बाइक से सफर कर रहे थे। इसी दौरान पत्नी ने पुल पर रुकने की बात कही और सेल्फी लेने की इच्छा जताई।
सेल्फी के बीच अचानक धक्का, पति बहाव में जा गिरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्नी ने अचानक पति को कृष्णा नदी में धक्का दे दिया। हालांकि, किस्मत से पति चट्टान पकड़ने में सफल रहा और वहीं से मदद के लिए चिल्लाने लगा।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- 11 महीने के मासूम को अकेला छोड़ प्रेमी संग भागी मां, मां की ममता को तरसा बच्चा, भूखा-प्यासा बिलखता रहा…तोड़ा दम..
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पहुंचे, रस्सी से बचाया
उसकी आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीणों ने पुल पर आकर रस्सियों की मदद से उसे बाहर निकाला। इस दौरान महिला पुल पर खड़ी थी और खुद को निर्दोष बता रही थी। वीडियो में वह कहती नजर आ रही है – “मैंने धक्का नहीं दिया, वो खुद फिसल गया।”
पति का नाम तातप्पा, अप्रैल में हुई थी शादी
पीड़ित युवक का नाम तातप्पा है, जो शाक्तिनगर के एमसीसी लेबर कॉलोनी का रहने वाला है। उसने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को गद्देम्मा नाम की लड़की से हुई थी। गद्देम्मा रायचूर जिले के देवरा गड्डी गांव की रहने वाली है।
11 जुलाई को पत्नी को लेने गया था, वापसी में हुआ हादसा
11 जुलाई को तातप्पा मुहर्रम की छुट्टी के बाद पत्नी को उसके मायके से वापस लाने गया था। रास्ते में गुर्जापुर बैराज पर पत्नी ने अचानक रुकने और सेल्फी लेने की बात कही — और फिर ये घटना हो गई।
👉 ऐसी घटनाएं रिश्तों में छिपे खतरे को उजागर करती हैं। आपसी विश्वास ही रिश्तों की नींव है। ऐसी और ज़मीन से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
यह भी पढ़े -खराब CIBIL स्कोर के चलते लोन लेने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान टिप्स और सुधारें क्रेडिट स्कोर!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - अब थाने और अस्पताल से ही कोर्ट में देंगे गवाही, दुर्ग में शुरू हुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK