भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :बारिश में नमी से कपड़े होते हैं खराब, इन देसी तरीकों से करें फफूंदी ,बदबू से बचाव
मानसून का मौसम जितना सुकून देता है, उतनी ही सावधानी की भी मांग करता है — खासकर जब बात कपड़ों की हो। नमी के कारण कपड़ों में फफूंदी लग जाना एक आम परेशानी बन जाती है। लेकिन कुछ घरेलू और बेहद आसान उपायों से आप इस परेशानी से बच सकते हैं।
🔹 धूप में सुखाना बेहद ज़रूरी है
जब भी आसमान साफ़ हो, कपड़ों को सीधी धूप में सुखाएं। धूप न सिर्फ कपड़े सूखाती है, बल्कि उनमें छिपे फंगस और बैक्टीरिया को भी खत्म करती है।
🔹 कपड़े पूरी तरह सूखा कर ही रखें
नमी में रखा गया एक भी गीला कपड़ा पूरी अलमारी को संक्रमित कर सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि कपड़े पूरी तरह सूखने के बाद ही फोल्ड कर अलमारी में रखें।
अगर कपड़े बार-बार सुखाने के बाद भी उनमें से बदबू आ रही हो, तो उन्हें किसी प्लास्टिक बैग में बंद करके कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें। ठंडक से बदबू करने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और कपड़े फिर से ताजे हो जाते हैं।
🔹 खुशबूदार डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
कहा जाता है कि बारिश के मौसम में कपड़े जल्दी बदबू पकड़ लेते हैं। ऐसे में बेहतर है कि कपड़े धोने के लिए अच्छे और खुशबूदार डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, ताकि नमी की वजह से बदबू न आए।
🔹 फैब्रिक सॉफ्नर में भिगोएं कुछ देर
गृहणियों की मानें तो कपड़े धोने के बाद उन्हें 10–15 मिनट तक फैब्रिक सॉफ्नर में भिगोकर रखने से बदबू की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती है।
🔹 एक ही कपड़े को बार-बार पहनने से बचें
इलाके के लोगों का कहना है कि कई बार लोग एक ही कपड़े को बार-बार पहन लेते हैं। इससे उनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और कपड़े से दुर्गंध आने लगती है। इसलिए कोशिश करें कि इस्तेमाल किए हुए कपड़ों को दोबारा बिना धोए न पहनें।
विज्ञापन
🔹 नीम या कपूर का इस्तेमाल करें
कहा जाता है कि है कि पुराने समय से नीम के पत्तों का इस्तेमाल अलमारी को सुरक्षित रखने में किया जाता रहा है। नीम या कपूर रखने से नमी कम होती है और फफूंदी दूर रहती है।
🔹 सिलिका जेल पैकेट्स न फेंकें
पुराने जूतों, बैग्स में मिलने वाले सिलिका जेल पैकेट्स को अलमारी या लॉन्ड्री बास्केट में रखें। ये नमी सोख लेते हैं और फंगस से बचाते हैं।
विज्ञापन
🔹 विनेगर और बेकिंग सोडा से करें धुलाई
अगर किसी कपड़े में फंगस लग भी जाए तो घबराएं नहीं। गुनगुने पानी में विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाकर कपड़े को 30 मिनट तक भिगोएं और फिर धो लें। कपड़ा साफ हो जाएगा और बदबू भी चली जाएगी।
🔹 लकड़ी की अलमारी में रखें हवा का प्रवाह
स्थानीय गृहिणियों का सुझाव है कि अलमारी को समय-समय पर खोलते रहें ताकि उसमें हवा आती-जाती रहे। चाहें तो छोटा डीह्यूमिडिफायर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
🙏 ऐसी ही लोकल हेल्थ और लाइफस्टाइल टिप्स के लिए जुड़े रहिए
आपकी जरूरतों और मौसम से जुड़े घरेलू उपायों की सही जानकारी हम तक पहुंचाएं — ताकि हम आपकी बात को हर घर तक पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
यह भी पढ़े -मानसून में कार-बाइक चलाते समय बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान ,ये 6 गलतियां न करें
यह भी पढ़े - बारिश के मौसम में सांस फूलने लगी है? इन वजहों से हो सकती है गंभीर परेशानी, तुरंत बरतें ये सावधानियां.
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |