भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : घर की डांट से डरकर 4 बच्चियां निकली थीं मुंबई की ओर, नागपुर में ट्रेन पकड़ने से पहले मिलीं पुलिस को
भिलाई के सुपेला इलाके से मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां चार नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गईं। उम्र 12 से 16 साल के बीच की इन बच्चियों को लेकर परिजनों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, तीन बच्चियां सुपेला स्थित स्कूल में पढ़ती हैं, जबकि एक लड़की कपड़े की दुकान में काम करती थी। 22 जुलाई को चारों ने मिलकर महादेव घाट घूमने का प्लान बनाया और दोपहर में रायपुर रवाना हो गईं।
शाम होते-होते जब वे वापस लौटीं, तो देर हो चुकी थी। इसी दौरान एक लड़की घबरा गई और अपनी सहेलियों को बताया कि एक दिन पहले वह बर्थडे पार्टी से देर से लौटी थी, तो उसे माता-पिता ने मारा था। इस डर से उसने कहा कि अगर घर गई तो फिर से मार पड़ेगी।

इसके बाद चारों ने घर लौटने के बजाय दुर्ग में मौसी के घर शरण ली। लेकिन मुंबई जाने की ठानी। पैसों की तंगी के कारण उन्होंने मौसी के घर में रखा गैस चूल्हा 300 रुपये में बेच दिया और रात 9 बजे एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर नागपुर पहुंच गईं।
बच्चियों के देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुपेला पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। लोकेशन ट्रेस करते हुए नागपुर GRP और RPF से संपर्क किया गया।
अगले दिन सुबह नागपुर रेलवे स्टेशन से चारों बच्चियों को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद उन्हें शासकीय बालिका गृह, काटोल रोड नागपुर में सुरक्षित रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..
अगले दिन सुबह नागपुर रेलवे स्टेशन से चारों बच्चियों को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद उन्हें शासकीय बालिका गृह, काटोल रोड नागपुर में सुरक्षित रखा गया।सुपेला पुलिस की टीम परिजनों के साथ नागपुर पहुंची और सभी बच्चियों को सकुशल वापस लाया गया।
👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..
यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK