विज्ञापन

ब्रेकिंग : रायपुर बिजली ऑफिस में लगी भीषण आग , तेजी से फ़ैल रही है आग , पुलिस ने 3 KM पहले ही रास्ता किया ब्लाक...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग लग गई. आसमान में हर तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा है. बता दे की गुढ़ियारी बिजली बोर्ड यूनिट में आग लग गई है | 


यह भी पढ़े- दुर्ग : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मारी टक्कर , दोनों युवको को आयी गंभीर चोट.....

विडियो देखे - 


आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने 3 किलोमीटर पहले ही रास्ता बंद कर दिया. ट्रांसफार्मर फटने के कारण उनमें भरा डीजल छिटक कर गिर रही है जिससे आग और भी तेजी से फ़ैल रही है। यह ट्रांसफार्मर गोदाम गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के कोटा में स्थित है।

घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस और अधिकारी मौके  मौजूद हैं. वहीं, आग को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ भी जुट गई. आग इतना भयावह है कि इलाके की निजी कंपनियों के अग्निशमन विभाग को भी बुलाया गया।

आग तेजी से फैलती जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं. इसके अलावा अब तक 4 लाख लीटर पानी बहाया जा चुका है| आस पास के इलाके को खाली करवाया जा रहा है |

यह भी पढ़े BJP का कार्टून वार जारी : अब बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी पर जारी किया कार्टून कहा इन्हें हर जगह कोयला दिखता है , देखे....

यह भी पढ़े - दुर्ग : नौसेना जवान के घर से लाखो के सामान की चोरी , घर पर ताला लगाकर मुंबई गये हुए थे घरवाले , पुलिस जाँच में जुटी पुलिस...

यह भी पढ़े - प्रेमी के साथ दो बच्चो को लेकर भागी महिला को सास की शिकायत के बाद नारी निकेतन भेजा गया...

यह भी पढ़े भिलाई :71 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार....

https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे| 

https://chat.whatsapp.com/CqjtrxgJDib4N8UFB3AoIu