विज्ञापन

भिलाई से बालोद पिकनिक जा रहे युवक बाइक से 40 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरे, पैरों में फ्रैक्चर… लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : तेज रफ्तार और एक पल की चूक जानलेवा बन सकती थी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता ने दो युवकों की जान बचा ली। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पिकनिक पर जा रहे दो बाइक सवार करीब 40 फीट ऊंचाई से सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे।

यह घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा के पास जम्ही रेलवे अंडरब्रिज की है। हादसे में एक युवक सीधे रेल पटरी पर गिरा, जबकि दूसरा युवक पास की नाली में पानी के बीच जा गिरा। दोनों के पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है।

बालोद में रेलवे अंडरब्रिज हादसा, 40 फीट नीचे गिरे बाइक सवार, ट्रेन रोकी गई

इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने युवकों को नीचे गिरा हुआ देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकते ही लोको पायलट मौके पर पहुंचे, जहां दोनों युवक दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे।

घायल युवक कह रहे थे, “प्लीज उठा दो, मेरे दोनों पैर टूट गए हैं… मम्मी को फोन करना है।” इसके बाद लोको पायलट ने 112 पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचना दी और रेलवे के अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया।

दरअसल, यह हादसा 31 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे हुआ। भिलाई पावर हाउस क्षेत्र के चार युवक दो अलग-अलग बाइक से दल्लीराजहरा पिकनिक मनाने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण अंडरब्रिज के मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक नीचे गिर पड़े।

मालगाड़ी के लोको पायलट योगेश देशमुख ने बताया कि पहले उन्हें दूर से पटरी पर कोई जानवर नजर आया। पास आने पर लगा कि कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर आया है, इसी आशंका में उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी। नीचे उतरकर देखने पर एक बाइक पटरी के पास गिरी मिली और थोड़ी दूरी पर एक युवक नाली में पानी के भीतर पड़ा हुआ था।

काफी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को ऊपर निकाला गया। एंबुलेंस से उन्हें बालोद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने थाने में सुरक्षित रख लिया है।

दल्लीराजहरा टीआई संतोष कुमार भुआर्य ने बताया कि हादसे के समय सुबह कड़ाके की ठंड थी। लंबी दूरी तय करने के कारण युवकों के हाथ-पैर सुन्न हो गए होंगे, जिससे वे अंडरब्रिज के मोड़ पर समय रहते बाइक नहीं मोड़ पाए। वास्तविक कारण घायलों के बयान के बाद स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J