भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :रायपुर , छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और अन्य सदस्यगण द्वारा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ महिला आयोग कार्यालय में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाओं की सुनवाई की गयी |
250वीं जनसुनवाई की अध्यक्षता डॉ. किरणामी नायक द्वारा की गयी |ऐसे ही सुनवाई प्रकरण के मुताबिक़ एक महिला की शादी 2 मई 2013 को हुई थी और उसके दो बच्चे हैं, एक 5 साल की लड़की और एक 2 साल का लड़का। वादी और उसके पति का तलाक नहीं हुआ है।
दम्पति के बीच लिखित समझौते पर 12 मई, 2023 को हस्ताक्षर किये गये, लेकिन महिला 1 एक अन्य पुरुष के साथ अपने दो बच्चों को लेकर भाग गई।
तब से उस अनावेदिका की जानकारी नहीं मिल प्प रही थी | जिसके बाद मामले में साइबर सेल द्वारा महिला का पता चल पाया जिसकी आज सुनवाई हुई |
समिति के सामने विचार करने के बाद भी वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थी और जब उसकी पांच साल की बेटी पूछने पर उसने बताया कि वह किसी दूसरे आदमी के साथ रह रही है और अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा से भी वंचित रखा है |
ऐसी हालत में बच्चों का भविष्य बर्बादी की ओर जा रहा है| ऐसे में अनाविदिका की गलत हरकतों को सुधारने के लिए उसे दो महीने के लिए नारी निकेतन भेज दिया गया. तब तक, दोनों बच्चों को उनके पिता के पास छोड़ दिया गया और वे ही उनका पालन-पोषण व शिक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे |
यह भी पढ़े - भिलाई :71 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार....
https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे|
https://chat.whatsapp.com/CqjtrxgJDib4N8UFB3AoIu