भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम टेमरी (नगपुरा) में 20 सितंबर को पत्थर से कुचली महिला की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
पत्थर से कुचले शव की पहचान
20 सितंबर को टेमरी गांव में महिला की लाश मिली थी। चेहरा बुरी तरह कुचला गया था ताकि पहचान न हो सके। जांच के बाद मृतका की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े (निवासी दादर, हाल पोटिया चौक दुर्ग) के रूप में हुई।
नौकरी ठगी और दबाव बना
पुलिस विवेचना से पता चला कि गंगोत्री पिछले 7-8 महीनों से आरोपियों को पैसे दे रही थी। नौकरी न मिलने पर उसने शिकायत की चेतावनी दी। इस पर आरोपी घबरा गए और उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
वीडियो कॉल पर बनी हत्या की योजना
जांच में सामने आया कि आरोपी ने साथी निर्भय जांगड़े को सुपारी देकर हत्या करवाई। एक लाख रुपये उसकी बैंक खाते में ट्रांसफर भी किए गए। हेमलता बंजारे भी इस षड्यंत्र में शामिल रही। तीनों ने वीडियो कॉल पर हत्या की योजना बनाई थी।
ढाबे के बहाने बुलाकर हत्या
19 सितंबर की रात गंगोत्री को ढाबे ले जाने के बहाने बुलाया गया। आरोपी बाइक पर उसे लेकर निकले और टेमरी गांव में बेल्ट व चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया।
हत्या के बाद आभूषण और पर्स फेंक दिए गए। मोबाइल आरोपी ने अपने पास रख लिया और घटना छुपाने की कोशिश की। बाद में वे ढाबे में खाना खाकर बाफना टोल प्लाजा से कातुल बोर्ड लौट आए।
गिरफ्तारियां और कार्रवाई
25 सितंबर को पुलिस ने गहन जांच के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया –
-
निर्भय जांगड़े (19, जालबांधा)
-
जयदीप साहू (19, कातुल बोर्ड, दुर्ग)
-
मनीष बंजारे (19, आशा नगर दुर्ग)
-
पवन कुमार सिंह (18, कातुल बोर्ड भिलाई)
-
हेमलता बंजारे (38, कातुल बोर्ड भिलाई)
पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र, साक्ष्य छुपाने, लूट और अपराधी को संरक्षण देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे