विज्ञापन

बलौदाबाजार हिंसा मामले में जिले में धारा 144 लागू , CM विष्णुदेव साय ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सतनामी समुदाय के हिंसक प्रदर्शन पर सरकार ने कार्रवाई की है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इधर, CM विष्णुदेव साय ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. उन्होंने सामाजिक शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया|

बता दें कि सतनामी समाज के धार्मिक आस्था के प्रतीक जैतखाम तोड़फोड़ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 17 मई से बलौदाबाजार में चल रहा सतनामी समाज का प्रदर्शन सोमवार शाम हिंसक हो गया. सोमवार की शाम प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आग लगा दी|

 200 से ज्यादा दोपहिया और करीब 50 चारपहिया वाहनों पर पथराव कर उन्हें जला दिया गया| इस कारण दोनों कार्यालयों में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गये.प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे तक बलौदाबाजार कलेक्टर परिसर और शहर के कई इलाकों में तोड़फोड़ की|

 भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से वहां की स्थिति की जानकारी ली|

वह सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे।  इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोक लिया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं. भीड़ बैरियर तोड़कर कलेक्टर परिसर तक पहुंच गई. लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया, वाहनों को नष्ट कर दिया और आग लगा दी। इस कारण कलेक्टर  के कई भागों के दस्तावेज़ जलकर राख में बदल गये।

आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की गई कई दमकल गाड़ियों को भी भीड़ ने आग लगा दी, विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद सैकड़ों कर्मचारी और लोग फंस गए थे। पुलिस ने उसे कलेक्टर ऑफिस  के पीछे से बाहर निकाला| सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे जिलों के पुलिस बल भी शहर में तैनात किये गये है| पुलिस बल देर रात तक शहर में गश्त करता रहा|

 

 भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे| 

https://chat.whatsapp.com/FGky8LYa4E3DY4DQnFIsSj