विज्ञापन

माता रानी की मूर्ति के साथ युवक ने की घिनौनी हरकत, जनता में आक्रोश, आरोपी गिरफ्तार..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : नागपुर। मानवता नगर इलाके से एक बेहद शर्मनाक और आक्रोश पैदा करने वाली घटना सामने आई है। नवरात्रि के दौरान एक दुर्गा पंडाल में युवक ने माता रानी की मूर्ति के साथ घिनौना और अमर्यादित कृत्य किया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने देवी मां की प्रतिमा के साथ अश्लील हरकत की, जिससे स्थानीय लोग और श्रद्धालु गुस्से में आ गए।

नागपुर मानवता नगर दुर्गा पंडाल में माता रानी की मूर्ति के साथ हुई घिनौनी हरकत

जानकारी के अनुसार, यह घटना गिट्टीखदान इलाके में लगभग 2 दिन पहले रात 3 बजे हुई। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने सारा माजरा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद उसने तुरंत दुर्गा समिति को घटना की जानकारी दी।घटना के बाद मूर्ति खंडित हो चुकी है जिसे ढंककर रखा गया है तथा वहां माता की दूसरी मूर्ति स्थापित की गयी |

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी सूरज खोब्रागढ़े को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी ने इससे पहले भी पशु के साथ अनैतिक कार्य किए थे।

इस शर्मनाक कृत्य के बाद इलाके में जनता में गहरा आक्रोश और सख्त कार्यवाई की मांग उठ रही है। प्रशासन और पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J