भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : खंडवा में दुर्गा विसर्जन बना मातम का कारण
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। देवी विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिससे 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 9 साल से 25 साल तक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव की है। राजगढ़ गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 35 से 40 लोग दुर्गा प्रतिमा लेकर अर्दला तालाब पहुंचे थे। जैसे ही ट्रैक्टर पानी में उतरा, वह अचानक पलट गया और सभी लोग तालाब में गिर गए।
कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए, लेकिन कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में कूदकर बचाने की कोशिश की। बाद में पुलिस और प्रशासन ने शाम 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो रात 9 बजे तक चला।
प्रत्यक्षदर्शियों का दर्दनाक बयान
प्रदीप जगधन्ने ने बताया कि जिस जगह ट्रॉली गिरी, वहां पानी करीब 50 फीट गहरा था। उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने 9 लोगों को बाहर निकाला और पंधाना अस्पताल पहुंचाया। वहीं, जालम सिंह ने बताया कि ट्रॉली में बैठे युवाओं ने ड्राइवर पर दबाव बनाया कि ट्रैक्टर को और पानी में ले जाए। ड्राइवर ने मना किया लेकिन दबाव के चलते वह आगे बढ़ा और ट्रॉली पलट गई।
प्रशासन का बयान
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि ड्राइवर को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। अति उत्साह में ट्रॉली को नीचे उतार दिया गया और हादसा हो गया। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने देर रात तक सर्चिंग की।
घायलों की हालत
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सोनू पिता थावर सिंह (16), सोनू पिता रिशू (18) और मंजुला पिता मांगीलाल (17) के फेफड़ों में पानी भर गया है। तीनों को आईसीयू में 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन पर रखा जाएगा।
ग्रामीणों के मुताबिक इस तालाब में हर साल विसर्जन होता है, लेकिन इतना बड़ा हादसा पहली बार हुआ है। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे