भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्धालुओं में मातम का सन्नाटा
राजनांदगांव, डोंगरगढ़ माता बम्लेश्वरी मंदिर की पदयात्रा के दौरान मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भिलाई की 20 वर्षीय युवती महिमा साहू को तेज रफ्तार थार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सोमनी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
यह घटना सुबह करीब 8 बजे सोमनी थाना क्षेत्र में हुई। महिमा साहू अटल आवास, जामुल (भिलाई) की रहने वाली थी। वह अपनी बहन और मोहल्ले के अन्य श्रद्धालुओं के साथ माता के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकली थी।
पदयात्रा का माहौल "जय माता दी" के जयकारों से गूंज रहा था। लेकिन अचानक तेज गति से आई थार ने महिमा को टक्कर मार दी। साथी श्रद्धालुओं ने तुरंत उसे उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वाहन चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
आस्था के पर्व में गम का साया
मां बम्लेश्वरी की पदयात्रा हर साल रायपुर, दुर्ग और भिलाई से हजारों लोग पैदल यात्रा कर पूरी श्रद्धा से करते हैं। लेकिन इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
श्रद्धालुओं की मांग – सुरक्षा इंतजाम हों पक्के
हादसे के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से बैरिकेडिंग, पुलिस पेट्रोलिंग और वाहनों की गति नियंत्रण जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे