भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : कानपुर: होली पर सरप्राइज देना चाहते थे... लेकिन वो सरप्राइज हमेशा के लिए जुदाई में बदल गया।
पनकी पावर प्लांट के AE इंजीनियर विनीत कुमार दुबे ने चुपचाप हेयर ट्रांसप्लांट कराया, लेकिन यह फैसला उनकी जान ले बैठा। पत्नी जया ने बताया, “पति ने कहा था कि लौटोगी तो सरप्राइज दूंगा… मैं आज भी उसी सरप्राइज के इंतजार में हूं।”
जया मायके में थीं, जब 14 मार्च को फोन आया कि विनीत अस्पताल में एडमिट हैं। अस्पताल पहुंचीं तो देखा – चेहरा इतना सूजा कि पहचान पाना मुश्किल, आंखें बाहर को निकलीं हुई थीं। हालत बिगड़ती गई और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
👉 पूरा मामला कुछ यूं है:
13 मार्च को विनीत ने केशवपुरम स्थित एम्पायर वाराही क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने यह प्रक्रिया की। उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और 14 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसके बाद डॉ. अनुष्का तिवारी क्लिनिक बंद कर और फोन स्विच ऑफ कर फरार हो गईं। परिजन ने थाना, चौकी, डीसीपी दफ्तर से लेकर पुलिस कमिश्नर तक की दौड़ लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जया ने कहा – "मैंने आखिरकार सीएम पोर्टल पर शिकायत की। ऑडियो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग और क्लिनिक की पर्ची सबूत के तौर पर दिए। तब कहीं जाकर FIR दर्ज हुई।"
चचिया ससुर वेद प्रकाश (सिंचाई विभाग अफसर) बोले – “पुलिस जांच में सामने आया कि अनुष्का तिवारी असल में डॉक्टर ही नहीं हैं। उनके पति डेंटल डॉक्टर हैं और अनुष्का डॉक्टर होने का ढोंग कर रही थीं। हालत बिगड़ी तो विनीत को अस्पताल में छोड़ भाग गईं।”
विज्ञापन
जब उनसे पूछा गया कि डॉक्टर कौन थे, तो जवाब देने से बचती रहीं। दावा किया कि विनीत की मौत शराब पीने से हुई, जबकि परिजनों ने कहा – "विनीत ने कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाया।"
यह भी पढ़े - मोबाइल कवर में 10 का नोट बना सकता है बम! जरा सी लापरवाही से फट सकता है फोन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |



