विज्ञापन

दुर्ग में युवती की हत्या का खुलासा! शादी का दबाव डालने पर शादीशुदा प्रेमी ने गला रेतकर जला डाला! इस गलती से पकड़ा गया..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग में प्रेम संबंध एक दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गया। प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाने पर युवक ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आरोपी हत्या के बाद खुद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन आखिरकार उसी चाल से पकड़ा गया।

Durg Murder Case IMAGE: प्रेमिका की हत्या और आग लगाकर सबूत मिटाने की वारदात

पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए बताया कि मृतका उर्मिला (30 वर्ष) का प्रेमी विजय बांधे (24 वर्ष)ही हत्या का आरोपी है। सोमवार सुबह ग्राम पुरई में नहर किनारे खेल मैदान में महिला का अधजला शव मिला था। जांच के लिए छह टीमें बनाई गईं। इसी दौरान सुपेला थाना में उर्मिला निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली।

जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसका बयान उलझा हुआ लगा। संदिग्ध स्थिति देखकर कड़ाई से पूछताछ हुई और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी मूलत: करगाडीह उतई का है, फिलहाल न्यू कृष्णा नगर में रहता है।

उर्मिला पिछले तीन साल से उसके साथ कैटरिंग में काम करती थी। काम के दौरान दोनों करीब आए। उर्मिला शादी के लिए दबाव डालने लगी, जबकि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती भी है। इसी तनाव में उसने पूरी योजना बनाई। भिलाई सुपेला में हार्डवेयर लाइन से चापड़ खरीदा और पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लिया।

7 दिसंबर की शाम उसने उर्मिला को पाटन में शादी कार्यक्रम में काम पर चलने का बहाना देकर बाइक से साथ ले गया। ग्राम पुरई में सुनसान नहर के पास दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने चापड़ से गले पर वार कर दिया। महिला गिरते ही उसने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J