भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक पति ने ससुराल में घुसकर पत्नी का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके लिए उसने पहले साली को चॉकलेट लेने के बहाने बाहर भेज दिया।
👉 यह खौफनाक मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। आरोपी पति अंकित लास्कर (27) ने हत्या के बाद खुद थाने जाकर सरेंडर कर लिया और पुलिस से कहा- "पत्नी को मार दिया है, लाश ससुराल में पड़ी है।"
👉 बिलासपुर में यह 3 दिन के भीतर चौथा मर्डर है। इससे पहले बिल्हा थाना क्षेत्र में शनिवार को पति ने पत्नी को मारकर फांसी लगाई थी। रविवार को सकरी क्षेत्र के बहतराई में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। वहीं हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम खरकेना में जमीन विवाद को लेकर एक हत्या हो चुकी है।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
👉 जानकारी के मुताबिक लालखदान महमंद निवासी संतोष सूर्यवंशी की बेटी मुस्कान सूर्यवंशी (24) की शादी चार साल पहले मस्तूरी के वेद परसदा निवासी अंकित लास्कर से हुई थी। शादी के बाद से ही अंकित शराब के नशे में धुत रहने लगा था, जिससे घर में रोज झगड़ा होता था।
👉 करीब 15 दिन पहले भी अंकित शराब के नशे में घर आया और पत्नी से मारपीट की। बेटी से मारपीट की खबर पाकर पिता संतोष सूर्यवंशी, मुस्कान को लेकर लालखदान महमंद ले आए। इस बात से नाराज अंकित ने पत्नी को मारने की साजिश रच डाली।
साली को बाहर भेजकर गला घोंटा
👉 सोमवार को अंकित पूरी तैयारी के साथ ससुराल पहुंचा। मौके का इंतजार करते हुए उसने साली को चॉकलेट लेने के लिए घर से बाहर भेज दिया। फिर पत्नी से झगड़ा किया और गले में पहने काले धागे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
👉 वारदात के बाद अंकित सीधे मस्तूरी थाने पहुंच गया। पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और सरेंडर करने आया है।
विज्ञापन
👉 इस बीच जब छोटी बहन चॉकलेट लेकर घर लौटी तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। अंदर जाकर देखा तो मुस्कान बेहोश पड़ी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि अंकित दरवाजा बंद कर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
👉 परिजन आनन-फानन में मुस्कान को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मौके पर नहीं पहुंची
👉 तोरवा टीआई अभय बैस ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद पहले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण नहीं किया है। मंगलवार को एफएसएल टीम के साथ मौका मुआयना किया जाएगा। इसके बाद शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
धमतरी में हंसिए से पत्नी की हत्या
👉 इधर, धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के कोटपारा गांव में भी एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पति ने पत्नी की हंसिए से हत्या कर दी। दोनों की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। चरित्र शंका के चलते पति ने यह खौफनाक कदम उठाया।
👉 मृतिका का नाम मीनाक्षी पटेल बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पति धनेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! अब्दुल नाम की ID से आया मेल, खाली कराया गया कोर्ट परिसर..
यह भी पढ़े - चलती ट्रेन के गेट पर लटककर सफर कर रहे 10 यात्री गिरे, 4 की दर्दनाक मौत, 13 घायल; बैग टकराने से हुआ हादसा..