दुर्ग हत्या कांड का खुलासा : सुनसान रास्ता और तैयार बैठा लुटेरा गिरोह: अकेले स्कूटी सवार को लूटा फिर की हत्या ,150 CCTV व मोबाइल लोकेशन से खोला पूरा राज..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :दुर्ग जिले में 20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, लूट का विरोध बना जानलेवा

दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में 3 जुलाई की रात डूण्डेरा-मोरिद रोड पर 20 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या और लूट की वारदात से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक अपचारी बालक सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्ग के डूण्डेरा मार्ग पर 20 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा – आरोपी गिरफ़्तार और जब्त सामान

धारदार हथियारों से हमला, घायल अवस्था में मौत

मृतक की पहचान राजकुमार यादव (20), निवासी ग्राम जंजगिरी के रूप में हुई थी। आरोपी उसे सुनसान रास्ते में अकेला पाकर स्कूटी से रोकते हैं और लूटपाट का प्रयास करते हैं। जब राजकुमार ने विरोध किया तो सिर, सीने और शरीर पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया गया।
🔹 "घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, पर तब तक देर हो चुकी थी। घायल राजकुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।"

150 CCTV और 1500 मोबाइल टावर खंगाले गए

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थाना उतई में अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 103 BNS के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस टीमों ने 150 CCTV कैमरे और 1500 मोबाइल टावर की लोकेशन खंगाली।

विज्ञापन


ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोकेश सारथी अपने साथियों राजकिशोर उर्फ छोटू, आकाश उर्फ हड्डी, महाराजा देवार और उमेश टंडन के साथ स्कार्पियों वाहन में मोरिद की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने अकेले स्कूटी सवार युवक को देखकर लूट की योजना बनाई।

महाराजा ने पेचकस से, जबकि आकाश और लोकेश ने चाकू से हमला किया। मोबाइल और नकदी लूटने के बाद फरार हो गए। उसी रात इन लोगों ने धौराभाठा मोड़ पर एक हाईवा चालक से भी लूट की कोशिश की थी

विज्ञापन

सुनसान रास्तों को चुनते थे, पहले से बनाते थे प्लान

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले ही सुनसान रास्तों को चिन्हित किया था और वारदात की पूरी रणनीति तैयार की थी। आरोपी निखिल ठाकुर ने इस योजना के लिए अपनी मां का मोबाइल गिरवी रख 3000 रुपये जुटाए और खर्च के लिए महाराजा को दिए।

गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान

  • राजकिशोर उर्फ छोटू – स्कार्पियों वाहन

  • लोकेश सारथी उर्फ भांचा – चाकू

  • निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी – मोबाइल

  • उमेश टंडन

  • एक अपचारी बालक

🔹 "इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।"

इनमें से अधिकतर आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। पुलिस अब इस गिरोह की गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार कर रही है। वहीं कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में उतई, रानीतराई और ACCU टीम की अहम भूमिका रही।

👉 आपके इलाके की हर सच्ची और ज़रूरी खबर के लिए हमसे जुड़े रहें|




यह भी पढ़े -भिलाई में दिल दहला देने वाला हादसा: रात को घूमने निकले नवविवाहित दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत,दो महीने पहले बंधे थे सात फेरों में

यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे

यह भी पढ़े मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..

यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!

यह भी पढ़े -  7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.

यह भी पढ़े  -मानसून में कार-बाइक चलाते समय बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान ,ये 6 गलतियां न करें

यह भी पढ़े बारिश के मौसम में सांस फूलने लगी है? इन वजहों से हो सकती है गंभीर परेशानी, तुरंत बरतें ये सावधानियां.


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK