भिलाई : बर्थडे पार्टी में खूनी हंगामा! रिसाली के युवक की सोमनी ढाबे में चाकू मारकर हत्या..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़बर्थडे पार्टी के जश्न में मातम! ढाबे पर हुए विवाद में भिलाई के युवक की हत्या

दुर्ग , सोमनी के देवादा स्थित "हमारा ढाबा" पर सोमवार रात जो हुआ, उसने पूरे भिलाई को झकझोर दिया। बर्थडे पार्टी के जश्न के बीच अचानक माहौल हिंसक हो गया और एक युवक की जान चली गई।

सोमनी ढाबा में हुई हत्या की जगह का दृश्य - DEVADA MURDER IMAGE

मृतक की पहचान भिलाई के मैत्रीकुंज, रिसाली निवासी प्रशांत तिवारी के रूप में हुई है। प्रशांत के पिता विधानचंद्र तिवारी, बीएसपी से रिटायर्ड कर्मी हैं।

विज्ञापन

बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे आधा दर्जन युवक भिलाई से सोमनी के लिए निकले थे। सभी लोग “हमारा ढाबा” पर जन्मदिन मनाने पहुंचे थे।

इसी दौरान रुआबंधा क्षेत्र के कुछ अन्य युवक भी उसी ढाबे पर पार्टी कर रहे थे। दोनों समूहों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि मामला हाथापाई से आगे बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गया।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

आरोपियों ने चाकू निकालकर प्रशांत पर हमला कर दिया।प्रशांत को गंभीर हालत में तुरंत भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है और वहीँ परिवार भी इस घटना स्तब्ध है।फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..

यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!

यह भी पढ़े - अश्लील विडियो देखने के आदी पति को गर्भवती पत्नी का रोक -टोक नागवार गुजरा..8 साल बाद गर्भवती हुई पत्नी की क्राइम पेट्रोल स्टाइल में कर दी हत्या


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK