अश्लील विडियो देखने के आदी पति को गर्भवती पत्नी का रोक -टोक नागवार गुजरा..8 साल बाद गर्भवती हुई पत्नी की क्राइम पेट्रोल स्टाइल में कर दी हत्या..

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : मप्र. के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सथनी गांव में एक युवक ने अपनी चार महीने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी – और वजह सुनकर कोई भी सन्न रह जाए।

क्राइम पेट्रोल देखकर पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या – रीवा की दिल दहला देने वाली वारदात

घटना 28 जून 2025 की है। आरोपी पति अक्सर क्राइम पेट्रोल और अश्लील फिल्में देखा करता था। जब पत्नी ने उसे टोका, तो उसने टीवी शो से "प्रेरणा" लेकर खौफनाक योजना बनाई। उसने ठान लिया कि अब पत्नी की मौत ही उसका हल है।

विज्ञापन

    अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपने पैर में कांटा चुभोकर यह ड्रामा रचा कि उसे ज़हरीले सांप ने काट लिया है। फिर वह मनगवां जाकर झाड़-फूंक के बहाने एक निजी क्लिनिक में इलाज भी करवा आया, ताकि उसके झूठ पर किसी को शक न हो।

लेकिन रीवा पुलिस की सतर्कता से वह ज्यादा दिन बच न सका। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी कहानी में कई छेद नजर आने लगे। गहराई से सवाल-जवाब के बाद आखिरकार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि शुरू में यह मामला चोरी और हत्या का लग रहा था क्योंकि घर का सामान बिखरा पड़ा था। लेकिन जैसे ही मृतका की बहन से पूछताछ की गई, मामले की सच्चाई खुलती चली गई।

विज्ञापन

मृतका की बहन ने बताया कि पीड़िता आठ साल बाद गर्भवती हुई थी और वह इस बात से बेहद खुश थी। चार महीने की गर्भवती महिला की इस तरह निर्मम हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह  भी पढ़े : भिलाई में गर्लफ्रेंड से झगड़ा करने के बाद निर्दोष पर निकाली भड़ास! युवक पर चाकू से जानलेवा हमला..

यह भी पढ़े - राजा रघुवंशी केस में नया मोड़: सोनम के नार्को टेस्ट के लिए हाई कोर्ट जाएंगे परिजन,शादी में दिए थे 17 लाख के गहने, साथ ही मेघालय में गाइड लेना होगा अनिवार्य

यह भी पढ़े CG : दरवाजे पर दस्तक... फिर फेरीवाले ने जो किया, रूह कांप उठी! घर पर अकेली बीमार युवती के साथ रेप की कोशिश , युवती ने साहस दिखा बचायी अपनी अस्मत

यह भी पढ़े - CG : अब 7 जुलाई तक मिलेगा तीन माह का राशन, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत..

यह  भी पढ़े रायपुर हादसा ब्रेकिंग: तड़के 4:15 दर्दनाक हादसा, बस-हाइवा की टक्कर, महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, कई घायल

यह भी पढ़े - बेहद शर्मनाक : दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी का नहाते वक्त बनाया वीडियो, किया वायरल..