भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : गर्लफ्रेंड से नाराज़गी, निर्दोष पर हमला – भिलाई में चौंकाने वाली वारदात
भिलाई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग के विवाद ने एक निर्दोष युवक को अस्पताल पहुंचा दिया। युवक पर न सिर्फ हाथ-पैर से हमला किया गया, बल्कि चाकू से भी गंभीर वार किए गए।
विज्ञापन
यह सनसनीखेज मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, साहिल सोना नामक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर बेहद नाराज़ था। गुस्से में आकर उसने बदला लेने की ठानी — लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़े का गुस्सा किसी और पर निकाला।
🔪 निर्दोष पर टूटा गुस्सा
साहिल ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर नीरज वर्मा नामक युवक को निशाना बनाया। पहले तो दोनों ने मिलकर नीरज के साथ हाथापाई की और फिर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल नीरज को तुरंत सुपेला स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। नीरज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
🕵️♂️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई
नीरज के पिता अजय वर्मा ने पुरानी भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नीरज द्वारा दिए गए हुलिए के आधार पर आरोपी साहिल सोना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।फिलहाल पुलिस साहिल के नाबालिग साथी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े - CG : अब 7 जुलाई तक मिलेगा तीन माह का राशन, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत..
यह भी पढ़े - रायपुर हादसा ब्रेकिंग: तड़के 4:15 दर्दनाक हादसा, बस-हाइवा की टक्कर, महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, कई घायल
यह भी पढ़े - बेहद शर्मनाक : दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी का नहाते वक्त बनाया वीडियो, किया वायरल..