भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : 8 साल तक दबी रही सच्चाई, अब खुला रहस्य
(CG) कवर्धा जिले के रामनगर इलाके में 8 साल पहले हुई दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई। डॉक्टर ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और ये सब देखकर घबराए ड्राइवर ने डॉक्टर को ही मौत के घाट उतार दिया।यह मामला अप्रैल 2017 का है, जब डॉक्टर गणेश सूर्यवंशी (54) ने अपनी पत्नी डॉ. उषा (52) की हत्या कर दी थी। उस वक्त उनका ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू (35) घर में मौजूद था। पत्नी की हत्या होते देख वह डर गया कि कहीं डॉक्टर उसे भी न मार दे। उसी घबराहट में उसने डॉक्टर की हत्या कर दी।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
लाशों के साथ बिताई पूरी रात
हत्या के बाद ड्राइवर ने खून के धब्बे साफ किए, शवों को आंगन में खींचकर रखा और पूरी रात उनके पास बैठा रहा। 5 अप्रैल की सुबह वह बस से दुर्ग भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
पहले डकैती समझा गया मामला, फिर फाइल बंद हो गई
6 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली, डॉक्टर दंपती अपने घर में मृत पड़े हैं। खून से सना आंगन और सुरक्षित सामान देखकर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। हालांकि कोई ठोस सुराग न मिलने पर केस धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चला गया।
विज्ञापन
2025 में खुली फाइल, और पकड़ा गया कातिल
इस साल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने केस फिर से खोलने के आदेश दिए। ASP पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में बनी टीम ने पुराने बयान, सबूत और संदिग्धों की पड़ताल की। जांच में ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू पर शक गहराया और 3 जुलाई 2025 को उसे हिरासत में लिया गया।
14 घंटे की पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूला जुर्म
पुलिस के ब्रेन मैपिंग और व्यवहार विश्लेषण के सामने ड्राइवर टिक नहीं पाया। उसने अपना जुर्म कबूलते हुए पूरी कहानी बताई — उसने डॉक्टर को 1.80 लाख रुपये उधार दिए थे, पैसे मांगने गया और वहीं पत्नी की हत्या होते देख खुद डर गया।
हत्या से पहले का सस्पेंस और बाद की चालाकी
हत्या के अगले दिन सत्यप्रकाश ने लोकल न्यूज पेपर में खबर ढूंढी, लेकिन कुछ नहीं मिला। 5 अप्रैल को वापस कवर्धा लौटकर घटना स्थल के आसपास घूमता रहा। 6 अप्रैल को जब मोहल्ले में बदबू फैली और पुलिस को बुलाया गया, तब वह भीड़ में शामिल होकर मौके पर पहुंचा।
पुलिस की टीम को मिला इनाम, इलाके में हलचल
सत्यप्रकाश के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इन्वेस्टिगेशन टीम की सफलता पर IG अभिषेक शांडिल्य ने ₹30,000 और SP धर्मेन्द्र सिंह ने ₹10,000 का इनाम दिया।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK