विज्ञापन

कोरबा में हुआ भीषण सड़क हादसा : स्कूल जा रही विंगर की ट्रेलर से भयानक टक्कर, दो टीचरों की मौत, 7 घायल, मचा हड़कंप..

 


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : कोरबा की सड़क पर मचा कोहराम, दो शिक्षिकाओं की मौके पर ही गई जान

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग पर एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर और टीचरों से भरी विंगर गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे की भयावहता इतनी थी कि दो महिला शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दिल्ली-हरियाणा की महिला टीचरों की गई जान

मिली जानकारी के अनुसार, विंगर में सवार सभी लोग कटघोरा से उपरोड़ा स्थित एकलव्य स्कूल जा रहे थे। गाड़ी में दो बच्चे और कुल 13 लोग सवार थे। हादसे में 30 वर्षीय मंजू शर्मा और 34 वर्षीय अंजना शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाएं दिल्ली और हरियाणा की रहने वाली थीं।                           

कोरबा सड़क हादसा: विंगर और ट्रेलर की टक्कर में महिला शिक्षकों की मौत, कई घायल

घायलों में छात्र भी शामिल, पांच को बिलासपुर रेफर
घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, छात्र निखिल यादव और 12 वर्षीय छात्रा रुचिका चटर्जी शामिल हैं। सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

🔹 घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

ओवरटेक की जल्दबाज़ी बनी मौत की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेलर चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रेलर ने विंगर को जोरदार टक्कर मार दी।

विज्ञापन


यह भी पढ़े-नवजात की मौत के सदमे में मां ने भी तोड़ा दम ! एक दिन पहले हुआ था जन्म, सांस की नली में दूध फंसा और चली गई मासूम की जान..

विज्ञापन


यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..

कटघोरा पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
🔹 इलाके के लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हर रोज़ किराए की गाड़ी से स्कूल जाते थे टीचर
पुलिस जांच में पता चला है कि सभी शिक्षक किराए की गाड़ी से प्रतिदिन स्कूल आना-जाना करते थे। लेकिन गुरुवार का दिन उनके लिए आखिरी साबित हुआ।

👉 ऐसी ही लोकल और असरदार खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। आपसे जुड़ी हर खबर हम तक पहुंचाइए, ताकि हम प्रशासन तक आपकी आवाज़ पहुंचा सकें।


यह भी पढ़े -कम बजट में 5G फोन की तलाश खत्म! भारत में Realme C71 5G हुआ लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ,कीमत जानकर उछल पड़ेंगे!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..

यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK