भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : "पैसा है तो पावर है" – यह कहावत रायगढ़ जिले के मारोदरहा पंचायत में सच्चाई बनकर सामने आई है।
(CG) यहां उपसरपंच बनने की चाहत में कथित रूप से पंचों को बाइक गिफ्ट कर वोट खरीदे गए। इस सौदेबाज़ी ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
पूरा मामला जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत मारोदरहा का है।
यहां 10 मार्च 2025 को हुए उप सरपंच चुनाव में एक पंच दिनेश डनसेना पर आरोप है कि उसने 9 निर्वाचित पंचों को 100cc की प्लेटिना बाइक देकर अपने पक्ष में मतदान करवाया।

कहां से आईं बाइकें?
शिकायत के अनुसार, बाइकें मतदान तिथि से पहले ही अरुण ऑटो, चंद्रपुर, जिला सक्ती से दिलाई गईं।
जिन पंचों के नाम इस कथित खरीद-फरोख्त में सामने आए, वे हैं:
-
हुलसी बाई (वार्ड 11)
-
शकुंतला पटेल (वार्ड 12)
-
गंधरवी चौहान (वार्ड 15)
-
तेजराम उनसेना (वार्ड 1)
-
शक्राजीत साहू (वार्ड 2)
-
मोंगरा साहू (वार्ड 4)
-
संजय सिदार (वार्ड 7)
-
सुनीता सिदार (वार्ड 8)
इन सभी को उपसरपंच पद के बदले वोट देने के लिए मोटरसाइकिल दी गई, ऐसा आरोप है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- रात के खाने के बाद सिर्फ 100 कदम चलिए और देखें सेहत में जादुई बदलाव! जानिए क्यों ज़रूरी है 10 मिनट की वॉक ?
फाइल कोर्ट नहीं पहुंची, सुनवाई टली
इस भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतकर्ता पक्ष ने न्यायालय का रुख किया है।
लेकिन एसडीएम कोर्ट बरमकेला की फाइल तय तिथि पर न्यायालय नहीं पहुंच पाई, जिससे सुनवाई टल गई।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह देरी जानबूझकर की गई है, ताकि आरोपी को समय मिल सके।
विज्ञापन
ऑडियो रिकॉर्डिंग भी आई सामने
सूत्रों की मानें तो सौदेबाज़ी से जुड़े कुछ पंचों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है।
यदि जांच में इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह मामला पंचायत स्तर पर हुए भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण बन सकता है।
शिकायतकर्ता ने अपने गवाहों की सूची और सभी सबूत तैयार कर लिए हैं।
अब सबकी नजर अगली सुनवाई की तारीख पर टिकी है, जो लगातार टलती जा रही है।
🔹 इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
📢 इस खबर से यह साफ है कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी अब पारदर्शिता और जवाबदेही ज़रूरी हो गई है।
ऐसी ही लोकल और जमीनी हकीकत की खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
यह भी पढ़े -मानसून में कार-बाइक चलाते समय बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान ,ये 6 गलतियां न करें
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK