भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : जिस स्मार्ट सिस्टम को बिजली चोरी रोकने के लिए लगाया गया, उसी में अब सेंध लग रही है।
रायपुर और दुर्ग जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। इस खुलासे ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल की तरह रिचार्ज करने वाला स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया है, जिससे सप्लाई में पारदर्शिता आए। लेकिन रायपुर में अब तक ऐसे तीन मामले पकड़े जा चुके हैं, जहां उपभोक्ताओं ने मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की।
रायपुर में चोरी के 3 केस, FIR दर्ज
पहला मामला जुलाई में ब्राह्मणपारा में दर्ज हुआ। यहां उपभोक्ता ने मीटर की सील तोड़कर सर्किट से छेड़छाड़ की थी। दूसरा मामला बैरनबाजार और तीसरा खमतराई से सामने आया। जांच के बाद बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिया और थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई।
बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना
दुर्ग जिले के बेमेतरा में भी बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। उपभोक्ता जयशंकर पुरी गोसाई ने खपत कम दिखाने के लिए मीटर के तीनों फेस को कॉपर वायर से शॉर्ट कर दिया था। यह जानकारी रायपुर कंट्रोल सर्वर से मिली और दुर्ग विजिलेंस टीम को सतर्क किया गया।
जांच में पता चला कि मीटर की सील टूटी थी। मीटर जब्त कर सेंट्रल टेस्टिंग लैब ले जाया गया, जहां उपभोक्ता, विजिलेंस और कंपनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मीटर खोला गया। उसमें आर, वाई, बी फेस के इनकमिंग और आउटगोइंग को न्यूट्रल करने के लिए कॉपर वायर से शॉर्ट किया गया था। साथ ही कंट्रोलर भी काटा गया था।
इस पर उपभोक्ता को ₹2.46 लाख का जुर्माना भरने का नोटिस जारी किया गया है।
बाईपास करने के लिए चिप का भी हो रहा इस्तेमाल
बिजली विशेषज्ञों के अनुसार, प्रीपेड मीटर की अल्ट्रासोनिक सील को काटकर उसमें चिप लगाकर बाईपास करना संभव है, लेकिन ये काम कोई आम मिस्त्री नहीं कर सकता। बिहार के पटना में ऐसे 1200 मामले सामने आ चुके हैं।
कंट्रोल रूम से मिलती है पहली जानकारी
रायपुर में स्थापित स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम की मदद से मीटर में छेड़छाड़ की पहली जानकारी मिलती है। तीनों मामलों में विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उपभोक्ताओं के सामने जांच की और चोरी को पकड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल पोस्टपेड मोड पर चल रहे हैं मीटर
अभी ये स्मार्ट मीटर पोस्टपेड मोड में हैं। इन्हें जल्द ही प्रीपेड मोड में स्विच किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि सिस्टम में गड़बड़ी करना आसान नहीं है। कंट्रोल सेल हर मीटर पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
अधिकारियों ने दोहराया है कि बिजली चोरी किसी भी हाल में छिप नहीं सकती और कार्रवाई तय है।
अगर आपके आसपास भी कोई ऐसी गतिविधि हो रही है, तो बिजली कंपनी या पुलिस को तुरंत सूचना दें। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में आपका सहयोग ज़रूरी है।
यह भी पढ़े -सेहत का खजाना है तुरई: पाचन से लेकर वेट लॉस और डायबिटीज कंट्रोल तक के लिए फायदेमंद, लेकिन इन लोगों को सतर्क रहना जरूरी!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - हर सुबह सिर्फ 1 मिनट, 7 पत्ते और खत्म होंगी 8 बड़ी बीमारियां – जानिए कढ़ी पत्ते का जादू..
यह भी पढ़े - 9 महीने की मासूम ने जहरीले सांप को दांत से चबाया, कुछ ही पलों में सांप की हो गई मौत ,मची सनसनी!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |