विज्ञापन

1 अगस्त से बदलेंगे UPI के नियम: GPay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट

 


💥 1 अगस्त से GPay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए नए नियम लागू – जानें क्या होगा असर

1 अगस्त 2025 से यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। अगर आप GPay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको ट्रांजैक्शन से जुड़े कुछ नए नियमों का पालन करना होगा।

UPI Rules August 2025 – GPay, PhonePe, Paytm par naye niyam aur balance limit ke rules


🔒 बैलेंस चेक पर अब लिमिट होगी

अब तक UPI ऐप से जितनी बार चाहें उतनी बार अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता था। लेकिन 1 अगस्त से हर UPI ऐप पर सिर्फ 50 बार प्रति दिन ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा। इससे ज़्यादा बार बैलेंस देखने पर ऐप रिस्पॉन्स नहीं देगा।

⏰ ऑटो-पेमेंट सिर्फ तय समय पर होंगे

अब EMI, बिल या सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटो-पेमेंट सिर्फ तीन तय समय स्लॉट में ही होंगे:

  • सुबह 10:00 बजे से पहले
  • दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  • रात 9:30 बजे के बाद
 

हर ऑटोपेमेंट मैंडेट पर कुल चार बार प्रयास किए जाएंगे – एक बार शुरुआत में और तीन बार रिट्राई।

📵 ऐप्स खुद से बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे

अब UPI ऐप्स खुद से यूजर का बैलेंस नहीं चेक कर सकेंगे। यूजर को खुद ही रिक्वेस्ट भेजनी होगी, वरना बैलेंस दिखना बंद हो जाएगा।

📃 अकाउंट लिस्ट देखने पर भी लिमिट

नए नियमों के तहत एक दिन में सिर्फ 25 बार ही अकाउंट लिस्ट देखी जा सकेगी। इससे ऐप्स द्वारा बार-बार किए जा रहे बेवजह API कॉल कम होंगे और सिस्टम पर लोड घटेगा।

विज्ञापन


यह भी पढ़े-नवजात की मौत के सदमे में मां ने भी तोड़ा दम ! एक दिन पहले हुआ था जन्म, सांस की नली में दूध फंसा और चली गई मासूम की जान..

विज्ञापन


यह भी पढ़े -भिलाई में प्लांट में महिला मजदूर ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी..

❌ फेल लेन-देन पर भी सीमित जांच

अगर किसी का ट्रांजैक्शन फेल हो गया है, तो यूजर केवल 3 बार ही स्टेटस चेक कर सकेगा। हर बार की जांच के बीच 90 सेकंड का अंतराल अनिवार्य होगा। इससे सर्वर पर लोड कम होगा और रिवर्सल की प्रक्रिया तेज होगी।

📍 स्थानीय डिजिटल पेमेंट यूजर्स में इन बदलावों को लेकर हलचल है। कई लोगों का कहना है कि ये नियम सुविधा के साथ-साथ नियंत्रण भी लाएंगे।


👉 अगर आप भी डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो इन नियमों को जरूर जान लें और अपने दोस्तों व परिवार को भी बताएं। ऐसी अहम खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।


यह भी पढ़े -कम बजट में 5G फोन की तलाश खत्म! भारत में Realme C71 5G हुआ लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ,कीमत जानकर उछल पड़ेंगे!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े कांकेर में दर्दनाक हादसा: दोस्त को छोड़ने निकले 5 दोस्त, पुल से टकराई कार, 4 की जिंदा जलकर मौत..

यह भी पढ़े - मानसून में सुबह उठते ही गले में खराश? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, वरना बढ़ सकती है परेशानी.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |

https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK