भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बिहार के रूपौली पूर्णिया में सात साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहशी दरिंदों ने पहले मासूम साथ गैंगरेप किया और फिर उनकी आंखें फोड़कर और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। जब इस लड़की का शव गांव के बहियार में मिला तो सनसनी फैल गई|
इस घटना की जानकारी मिलते ही रूपौली थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव की बरामदगी और पहचान में जुट गयी. रूपौली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
परिजनों के अनुसार बच्ची अपनी दादी के साथ मकई के खेत में पराली काटने गयी थी. सुबह 10 बजे दादी बच्ची को खेत में छोड़कर घर लौट आई। बाद में जब दादी खेत पर पहुंची तो बच्ची गायब थी। इसके बाद परिवार वालों ने लड़की की तलाश शुरू की।
शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्ची का शव मक्के के खेत में पड़ा हुआ है| हालांकि पुष्टि की गयी कि वह गायब बच्ची ही थी, लेकिन मृतका के दादा ने रेप और हत्या की आशंका जताई है|साथ ही यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है की पुरानी रंजिश भी बच्ची के हत्या का कारण हो सकती है|
इस घटना के बाद लड़की के दादा ने कहा कि उसके साथ दो-तीन लोगों ने रेप किया है. इसके बाद उसने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। रुपौली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में से एक मोताहारी जिले का बताया जा रहा है|
रूपौली थाने के पुलिस अधिकारी अमजद अली के मुताबिक दो संदेहियो को गिरफ्तार कर लिया गया है| जाँच की जा रही है एफएसएल टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया. इस संबंध में आगे की कार्यवाई की जा रही है|
यह भी पढ़े - भिलाई : बुलेट में मोर्डिफ़ाईड साइलेंसर लगाकर फटाका फ़ोड़ना पड़ा भारी, भरना पड़ा 3500 रूपये का अर्थदंड....
https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे|