भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले में तांदुला नदी में एक साल का बच्चा डूबने से मौत हो गयी|जानकारी के मुताबिक़ महिला अपने बच्चे को लेकर नदी में नहाने गयी थी| बच्चा नदी तट पर खेल रहा था, लेकिन खेलते-खेलते अचानक वह नदी में गिर गया और डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी| मामला अंडा थाना क्षेत्र का है|
यह भी पढ़े - भिलाई : बुलेट में मोर्डिफ़ाईड साइलेंसर लगाकर फटाका फ़ोड़ना पड़ा भारी, भरना पड़ा 3500 रूपये का अर्थदंड....
जानकारी के मुताबिक, शांतनु यादव और उनकी पत्नी सोनिया जंगगीर चांपा जिले के पामगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. उसका एक साल का बेटा आयुष था. यह परिवार जंजगीर से ईंट भट्टे पर काम करने के लिए दुर्ग आया था। शुक्रवार को सोनिया अपने बच्चे को लेकर तंदुला नदी में नहाने के लिए ले गई। इसी बीच उसने बच्चे को नदी तट पर खेलने छोड़ दिया था |
कुछ देर बाद माँ ने देखा कि बच्चा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। उसने पानी में बच्चे की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर थी और लोगों की मदद से उन्होंने बच्चे को नदी में पाया। कुछ देर बाद बच्चे का शव पानी में मिला।
अंडा पुलिस प्रभारी श्रद्धा पाठक ने कहा कि बच्चे की जांच की गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है|
https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे|