विज्ञापन

गैंगरेप की शिकार छात्रा का स्कूल ने काटा नाम , TC जारी कर कहा उसके आने से स्कूल का माहौल हो जाएगा खराब, 12 वी की परीक्षा भी नहीं दे पाई पीड़िता...

भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : राजस्थान के अजमेर जिले में एक निजी स्कूल के प्रबंधन ने सामूहिक बलात्कार की शिकार 12वीं कक्षा की छात्रा का नाम स्कूल से हटा दिया और पीड़िता के परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया। नाबालिग छात्रा एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की स्टूडेंट थी| 


यह भी पढ़े - साड़ियों के पैकेट में छुपाकर लाखो का गांजा तस्करी कर रही 3 शातिर महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

पिछले साल अक्टूबर में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस घटना के बाद स्कूल के अधिकारियों ने उसे घर पर रहने के लिए कहा और उसका नाम स्कूल से हटा दिया.

पीड़िता का दावा है कि पिछले साल अक्टूबर में गैंग रेप के बाद प्रिंसिपल ने उसे स्कूल न आने के लिए कहा था. कथित तौर पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनके आने से स्कूल का माहौल खराब हो जाएगा. इसके बाद, उनका नाम भी काट दिया गया और एक स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) जारी किया गया|

यह भी पढ़े - लड़कियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प , न्यायधानी का रिवरव्यू बना अखाड़ा , विडियो देखे...

 जिससे उन्हें बोर्ड परीक्षा में बैठने से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह नाबालिग गुरुवार को अपने पिता के साथ बाल कल्याण केंद्र के माध्यम से अजमेर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा से मिली और उन्हें मामले की जानकारी दी.

शर्मा ने जिला कलक्टर व शिक्षा विभाग को शिकायत भेजी। इस मामले की जांच शुक्रवार को क्षेत्र के शिक्षा आयुक्त ने की. जांच से पता चला कि छात्रा (पीड़ित) को नियमों के विपरीत स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) जारी किया गया था और उसका नाम हटा दिए जाने के कारण वह बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। 

शर्मा ने कहा, "छात्रा के साथ पिछले साल अक्टूबर में कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था हालाँकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया |  इस घटना के बाद प्रिंसिपल ने उनसे स्कूल न आने के लिए कहा क्योंकि उसके आने से स्कूल का माहौल खराब हो जाएगा | जिसके बाद लड़की स्कूल नहीं गई|

दिसंबर में छह महीने की अर्धवार्षिक से पहले जब छात्रा ने स्कूल में फोन किया तो उसे बताया गया कि उसका नाम हटा दिया गया है| वह बोर्ड परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकी| पीड़ित लड़की मेधावी छात्रा है| हमें उम्मीद है कि वह आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षा के पूरक परीक्षा में शामिल हो पायेगी|

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को जांच की और पाया कि स्कूल ने नियमों के खिलाफ टीसी जारी की थी। 

उन्होंने कहा, "स्कूल ने उनका नाम हटा दिया और जबरन टीसी जारी कर दी।" उन्होंने मामले को मानकों का उल्लंघन बताते हुए कहा, "इस संबंध में आगे की कार्यवाई के लिए जांच रिपोर्ट महानिदेशक को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़े - ब्रेकिंग : रायपुर बिजली ऑफिस में लगी भीषण आग , तेजी से फ़ैल रही है आग , पुलिस ने 3 KM पहले ही रास्ता किया ब्लाक...

यह भी पढ़े BJP का कार्टून वार जारी : अब बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी पर जारी किया कार्टून कहा इन्हें हर जगह कोयला दिखता है , देखे....

यह भी पढ़े - दुर्ग : नौसेना जवान के घर से लाखो के सामान की चोरी , घर पर ताला लगाकर मुंबई गये हुए थे घरवाले , पुलिस जाँच में जुटी पुलिस...

यह भी पढ़े - प्रेमी के साथ दो बच्चो को लेकर भागी महिला को सास की शिकायत के बाद नारी निकेतन भेजा गया...

यह भी पढ़े भिलाई :71 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार....

https:// भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर join करे| 

https://chat.whatsapp.com/CqjtrxgJDib4N8UFB3AoIu