भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : कुंडली का डर... और तांत्रिक का तंत्र! भिलाई में महिला को डरा-धमकाकर 37 लाख की ठगी
भिलाई शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने यूट्यूब देखकर तंत्र विद्या सीखी और खुद को पंडित बता महिला से 36 लाख 66 हजार रुपए ठग लिए। इतना ही नहीं, उस पर फ्लैट अपने नाम करने का दबाव भी बनाया।
विज्ञापन
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
महिला जब नहीं मानी तो तांत्रिक ने तंत्र विद्या से जान लेने की धमकी तक दे डाली। डर के साये में जी रही महिला ने आखिरकार सुपेला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कालीबाड़ी मंदिर से शुरू हुई ठगी की कहानी
साल 2022 में जुनवानी, भिलाई स्थित शिखर अपार्टमेंट की रहने वाली पल्लवी जायसवाल मानसिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रही थीं। उसी दौरान नेहरू नगर के कालीबाड़ी मंदिर में उनकी मुलाकात पुजारी परिचय मिश्रा से हुई।
पल्लवी ने अपनी कुंडली दिखाते हुए सेहत और करियर से जुड़ी समस्याएं बताईं। मिश्रा ने कुंडली में गंभीर दोष बताकर अपने तथाकथित गुरु पंडित कुलदीप महाराज से मिलवाने की सलाह दी। कुछ दिनों बाद कुलदीप भिलाई पहुंचा और महिला से मिला।
विज्ञापन
कुलदीप ने कुंडली देखकर महिला को डराया कि ग्रहों की स्थिति बेहद खराब है और उसकी जान को खतरा है। उसने तुरंत पूजा कराने और दक्षिणा देने को कहा। डरी हुई पल्लवी ने 18 जनवरी 2023 को पहली किस्त के रूप में 17,000 रुपए उसके खाते में जमा कर दिए।
इसके बाद तो तांत्रिक लगातार डराता रहा। कभी पूजा सामग्री के नाम पर, कभी ग्रह शांति के नाम पर पल्लवी से धीरे-धीरे 8 अप्रैल 2025 तक कुल 36 लाख 66 हजार रुपए ले लिए।
फ्लैट भी मांगा, नहीं देने पर दी तांत्रिक मारने की धमकी
रुपए लेने के बाद ढोंगी तांत्रिक का लालच और बढ़ गया। उसने महिला से कहा कि शिखर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट उसके नाम कर दे। जब पल्लवी ने मना किया, तो उसने तंत्र विद्या से जान लेने की धमकी दी।
पुलिस ने दबोचा तांत्रिक, यूट्यूब से सीखी थी 'तंत्र विद्या'
सुपेला थाना प्रभारी की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कुलदीप उर्फ कालू (35), हरियाणा के रोहतक जिले के रीटोली गांव का रहने वाला है। न तो वो कोई पंडित है और न ही तांत्रिक। उसने यूट्यूब से तंत्र मंत्र सीखा और खुद को सिद्ध बता लोगों को ठगने लगा।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके पास से कार, दो मोबाइल, प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर, औषधियाँ और पूजन सामग्री बरामद की गई है।
यह भी पढ़े - चलती ट्रेन के गेट पर लटककर सफर कर रहे 10 यात्री गिरे, 4 की दर्दनाक मौत, 13 घायल; बैग टकराने से हुआ हादसा..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/H8ycgPvlgfBFPAHM2dXPhK