भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : 121 लीटर गंगाजल के साथ प्रेम और भक्ति की मिसाल बनी राहुल की कांवड़ यात्रा
उत्तर प्रदेश बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां शिवभक्ति के साथ-साथ प्रेम की तपस्या भी चल रही थी। दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार ने 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ उठाकर सबको चौंका दिया।
राहुल का कहना है कि जब तक उसकी प्रेमिका आईपीएस अफसर नहीं बन जाती, तब तक वह हर साल कांवड़ लाएंगे। इस कठिन तपस्या में उनका दोस्त नंदलाल भी उनके साथ है, जो बाइक से साथ चलकर सहयोग कर रहा है।
हर साल करता है यात्रा, इस बार 121 लीटर जल लेकर निकले
राहुल ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले वह 101 लीटर की कांवड़ उठा चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने 121 लीटर गंगाजल लेकर 220 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है। उनका कहना है कि प्रेमिका ने हाल ही में इंटर पास किया है और अब सिविल सेवा की तैयारी कर रही है।
🔹 "स्थानीय लोगों में इस संकल्प को लेकर काफी सराहना हो रही है"
विज्ञापन
राहुल खुद इंटर पास हैं, लेकिन प्रेमिका के सपने को पूरा करने के लिए भगवान शिव से हर साल प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि वह तभी शादी करेंगे, जब उनकी प्रेमिका आईपीएस बनकर निकलेगी।
रास्ते में ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ दोनों शिवभक्त आगे बढ़ रहे हैं। सावन में कांवड़ यात्रा कर रहे अन्य शिवभक्तों को भी राहुल की यह लगन और प्रेम भाव प्रेरित कर रहा है।
विज्ञापन
"जब मकसद पवित्र हो तो राह खुद आसान हो जाती है"
राहुल कहते हैं कि शिवजी सब देख रहे हैं और जब इरादा सच्चा हो तो कठिन रास्ते भी आसान लगते हैं। उनका यह संकल्प कांवड़ मार्ग पर चल रहे अन्य यात्रियों के लिए प्रेरणा बन चुका है।
ऐसी ही लोकल और दिल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
यह भी पढ़े - बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान? बस 1 चाय रोज़ पीजिए – देसी नुस्खा 3 दिन में असर करे
यह भी पढ़े - मानसून में सांप का ख़ौफ! 5 ज़रूरी काम जो जान बचा सकते हैं, ये 4 गलतियां भूलकर भी न करें..
यह भी पढ़े - पहली बार ले रहे हैं लोन? इन गलतियों से रहे जरा बच कर..वरना पड़ सकता है भारी नुकसान!
यह भी पढ़े - 7 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत! बच्चों में दिल की बीमारी क्यों बढ़ रही है? जानें डॉक्टरों की राय.
यह भी पढ़े -मानसून में कार-बाइक चलाते समय बढ़ता है एक्सीडेंट का खतरा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान ,ये 6 गलतियां न करें
यह भी पढ़े - बारिश के मौसम में सांस फूलने लगी है? इन वजहों से हो सकती है गंभीर परेशानी, तुरंत बरतें ये सावधानियां.
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |