विज्ञापन

चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : क्या चाय पीने के बाद पानी नुकसान करता है?

हमारे यहां सुबह की नींद तोड़ने से लेकर शाम की थकान मिटाने तक, चाय हर वक्त साथ देती है। लेकिन इसके साथ ही कई मिथक भी जुड़े हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि– “क्या चाय पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए?”

चाय के साथ पानी पीने के संभावित नुकसान

पाचन पर असर
चाय में मौजूद टैनिक एसिड शरीर में आयरन के अवशोषण को कम कर देता है। वहीं, चाय के तुरंत बाद पानी पीने से गैस्ट्रिक जूस पतले हो सकते हैं और पाचन पर असर डालते हैं।

Chai ke baad pani peena sahi ya galat – Health Experts Advice

दांतों पर असर
चाय के बाद ठंडा पानी पीना दांतों के इनेमल के लिए हानिकारक हो सकता है। तापमान के अचानक बदलाव से दांत संवेदनशील और कमजोर हो जाते हैं।

एसिडिटी का खतरा
खाली पेट चाय और फिर पानी पीने से गैस और एसिडिटी बढ़ सकती है। यह परेशानी खासकर दूध वाली चाय में ज्यादा होती है।

क्या करें?

चाय पीने से 15–20 मिनट पहले या बाद में पानी पिएं।
प्यास लगे तो ठंडे की बजाय गुनगुना पानी लें।
भूखे पेट चाय पीने से बचें।

हेल्थ टिप

दिन में 2–3 कप से ज्यादा चाय न लें।
हर्बल या ग्रीन टी को प्राथमिकता दें।
चाय के साथ आयरन युक्त भोजन (जैसे पालक, राजमा) न खाएं, वरना शरीर में आयरन की कमी हो सकती है।

यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J