भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : अब UPI पेमेंट के लिए PIN डालने की झंझट खत्म!
देश में डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब UPI यूजर्स अपने चेहरे या अंगूठे से भी पेमेंट कर सकेंगे। NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर को केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है।
मुंबई में हुआ लॉन्च, जल्द सभी ऐप्स में मिलेगा फीचर
RBI के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक इवेंट में इस फीचर को लॉन्च किया। अब जल्द ही Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे सभी UPI ऐप्स में यह अपडेट मिलने लगेगा। इसके बाद पेमेंट के लिए PIN डालना ऑप्शनल होगा। NPCI का कहना है कि यह तरीका न सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा सुरक्षित और यूज़र-फ्रेंडली भी है।
ATM और PIN सेटिंग में भी चलेगा बायोमेट्रिक सिस्टम
अब ATM से पैसे निकालने और नया UPI PIN सेट करने में भी फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल होगा। नए यूज़र्स या जो PIN भूल गए हैं, वे सीधे फिंगरप्रिंट से अपना UPI PIN रीसेट कर पाएंगे। अब डेबिट कार्ड या OTP की झंझट खत्म हो जाएगी।
5 बड़ी पहलें जो बदल देंगी आम आदमी की जिंदगी
तुरंत मिलेंगे छोटे लोन – बिना कागज, बिना इंतज़ार
RBI ने ‘इंस्टेंट माइक्रो-क्रेडिट फ्रेमवर्क’ शुरू किया है। इसके जरिए छोटे कारोबारी और नौकरीपेशा लोग सिर्फ अकाउंट एग्रीगेटर डेटा से कुछ ही सेकंड में 5,000 रुपए तक का लोन ले सकेंगे। इसमें ब्याज दरें भी पारंपरिक लोन से कम होंगी।
15 हजार रुपए तक की शॉर्ट-टर्म क्रेडिट लिमिट
अब बैंक और फिनटेक कंपनियां UPI यूजर्स को 7 से 30 दिनों के लिए ₹5,000 से ₹15,000 तक की क्रेडिट लिमिट देंगी। इसका मतलब, महीने के आख़िर में कैश की टेंशन खत्म — खरीदारी भी जारी रहेगी।
फीचर फोन से भी होगा डिजिटल पेमेंट
अब जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे भी साधारण फीचर फोन से UPI पेमेंट कर पाएंगे। यह टोकन-बेस्ड सिस्टम इंटरनेट के बिना भी चलेगा। देश के 35 करोड़ फीचर फोन यूज़र्स को इससे बड़ा फायदा होगा।
बैंकिंग फ्रॉड से बचाएगा नया AI सिस्टम
सभी बैंक अब एआई बेस्ड ‘फ्रॉड मॉनिटरिंग सिस्टम’ अपनाएंगे, जो संदिग्ध ट्रांजैक्शन को तुरंत पकड़ लेगा। साथ ही एक ‘वित्तीय साक्षरता इंडेक्स’ भी लागू होगा, ताकि 10 करोड़ लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचाया जा सके।
सवाल-जवाब में समझिए पूरा मामला
सवाल 1: बायोमेट्रिक पेमेंट क्या है?
यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें पहचान फिंगरप्रिंट या फेस ID से होती है। PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे फ्रॉड की संभावना घटती है।
सवाल 2: कैसे करेगा काम?
जब आप UPI पेमेंट करेंगे, तो PIN के साथ फेस या फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिखेगा। बस चेहरा दिखाएं या अंगूठा लगाएं और पेमेंट हो जाएगा।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
सवाल 3: क्या यह सुरक्षित है?
NPCI ने बताया कि इसमें हर ट्रांजैक्शन को बैंक क्रिप्टोग्राफिक चेक से वेरिफाई करेगा। इससे डेटा को कोई हैकर बीच में पकड़ नहीं सकेगा।
सवाल 4: लिमिट क्या है?
फिलहाल यह फीचर ₹5,000 तक के ट्रांजैक्शन के लिए मान्य रहेगा। यानी छोटे पेमेंट्स में पिन डालने की झंझट नहीं रहेगी।
सवाल 5: किन ऐप्स में मिलेगा फीचर?
शुरुआत में Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे बड़े ऐप्स में यह फीचर दिखेगा। धीरे-धीरे सभी UPI ऐप्स इसे सपोर्ट करेंगे।
कैसे करें इस्तेमाल:
UPI ऐप ओपन करें → QR कोड या कॉन्टैक्ट चुनें → अमाउंट डालें → बैंक चुनें → अब PIN की जगह फेस या फिंगरप्रिंट से पेमेंट कन्फर्म करें। यह फीचर आपके आधार से जुड़े बायोमेट्रिक डिटेल्स से वेरिफाई होगा।
क्यों जरूरी था यह बदलाव:
PIN की जगह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लाने से फ्रॉड के मामले कम होंगे। खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां PIN याद रखना मुश्किल होता है, वहां यह फीचर डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती देगा।
अब UPI पेमेंट सिर्फ एक टैप या एक नज़र में हो जाएगा! आप भी इस नए फीचर का इस्तेमाल कर डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम बढ़ाएं।
👉 अगर आपको ये खबर जानकारीपूर्ण लगी, तो इसे अपने दोस्तों तक ज़रूर शेयर करें।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे