विज्ञापन

जिगरी दोस्त बना जल्लाद! शराब न मिलने पर बचपन के दोस्त को गला दबाकर दी मौत, फिर दुकान में जाकर सो गया, ऐसे हुआ खुलासा..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बचपन की दोस्ती शराब की जिद में इतनी खतरनाक हो गई कि रेस्टोरेंट संचालक का इकलौता बेटा अपनी ही दोस्त के हाथों मौत के घाट उतर गया। पूरे इलाके में इस घटना से सन्नाटा फैल गया है।

Balod Murder Case बालोद में दोस्त द्वारा बेल्ट से गला घोंटकर किए गए हत्या प्रकरण की घटना स्थल की तस्वीर

घटना 30 नवंबर की रात अर्जुन्दा स्थित दम बिरयानी सेंटर की है, जहां लवली रेस्टोरेंट एंड केटर्स और संतोष किराना स्टोर्स के संचालक संतोष देवांगन के बेटे दुर्गेश देवांगन उर्फ दादू (27) का शव फर्श पर मिला था। उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जांच में सामने आया कि उसके बचपन के क्लासमेट पवन कुमार कंवर (27), निवासी सूरेगांव के तेलीटोला, ने ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शाम 5-6 बजे दोनों की मुलाकात हुई। दोनों अन्य दोस्तों के साथ बिरयानी सेंटर पहुंचे, जहां सबने साथ बैठकर शराब पी। देर रात तक सिलसिला चलता रहा। रात 10 बजे कुछ दोस्त शराब लेने बाहर गए और इसी दौरान दुर्गेश ने पवन से और शराब पीने की बात कही। इसी जिद पर पवन भड़क गया।

बात छोटी थी, पर विवाद बढ़ा और गुस्से में पवन ने अपना चमड़े का बेल्ट निकाला और दुर्गेश का गला दबा दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने शव को फर्श पर लिटाया और पास की दुकान के सामने जाकर सो गया।

जब बाकी दोस्त लौटे और दुर्गेश को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। उसे अर्जुन्दा अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत की पुष्टि हुई।

इसके बाद परिवार और समाज के लोगों ने शरीर पर चोट के निशान, नाक से खून और जीभ बाहर होने पर हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने सभी 8 दोस्तों को पूछताछ में लिया, लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी।

साइबर टीम ने CCTV फुटेज खंगाले और उसमें साफ दिखा कि पवन दुर्गेश का गला घोंट रहा है। इसी आधार पर आरोपी के खिलाफ BNS धारा 103 में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक, पवन घर से ही तनाव में निकला था और अर्जुन्दा में शराब पीने बैठ गया। अपने पैसों से शराब पिलाने की बात पर वह और भड़क गया और इसी गुस्से ने एक दोस्त की जान ले ली।

बालोद एसपी योगेश पटेल के अनुसार, पोस्टमॉर्टम में भी हत्या की आशंका जताई गई थी। इसके बाद साइबर टीम और अर्जुन्दा पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J