भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : नया साल 2026 कई मायनों में खास रहने वाला है।
ज्योतिष शास्त्र में साल 2026 को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अंक ज्योतिष के अनुसार यह वर्ष सूर्य ग्रह का साल होगा, जिसका सीधा असर मान-सम्मान, नेतृत्व, आत्मविश्वास और नई शुरुआत पर देखने को मिलेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार हर साल किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है। साल 2026 का अंक योग निकालें तो 2 + 0 + 2 + 6 = 10, फिर 1 + 0 = 1 आता है। अंक ज्योतिष में अंक 1 का स्वामी सूर्य माने जाते हैं। हिंदू धर्म में सूर्य को ऊर्जा, आत्मबल और प्रतिष्ठा का कारक ग्रह माना गया है।
ऐसे में साल 2026 में इन क्षेत्रों में बड़े प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। खासकर मूलांक 1 वालों के लिए यह साल सफलता, तरक्की और मान-सम्मान बढ़ाने वाला माना जा रहा है। इसी कारण ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य से जुड़ी कुछ खास चीजें घर लाना शुभ रहेगा।
साल 2026 में घर लाएं सूर्य से जुड़ी ये चीजें
सूर्य देव की मूर्ति या तस्वीर
साल 2026 में सूर्य देव की मूर्ति या तस्वीर घर लाकर पूर्व दिशा में रखें। इससे परिवार के सदस्यों के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है और जीवन में तरक्की के योग बनते हैं।
तांबे का सूर्य चिन्ह
तांबे का सूर्य चिन्ह लाना भी बेहद शुभ माना गया है। इसे घर के मुख्य द्वार या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाएं। प्रतिदिन इस पर गंगाजल छिड़कें और रोली का टीका लगाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और करियर में सफलता मिलती है।
तांबे की चीजें
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए साल 2026 में तांबे का लोटा, गिलास या अन्य तांबे की वस्तुएं घर लाना शुभ रहेगा।
सात घोड़े वाले सूर्य देव की तस्वीर
सूर्य देव की सात घोड़े वाले रथ पर सवार तस्वीर को घर की पूर्व दिशा में लगाएं। यह तस्वीर ज्ञान और ऊर्जा की प्रतीक मानी जाती है। इसे घर में रखने से ज्ञान में वृद्धि होती है, समाज में मान-सम्मान मिलता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय
• रोजाना स्नान के बाद उगते सूर्य को जल अर्पित करें।
• तांबे के लोटे से ही सूर्य देव को अर्घ्य दें।
• जल में लाल फूल, रोली और अक्षत मिलाएं।
• रविवार के दिन गुड़, गेहूं, अन्न और धन का दान करें।
• जल अर्पित करते समय ‘ॐ सूर्याय नमः’ या ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें।
• पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। भिलाई की पत्रिका न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




