विज्ञापन

भिलाई : माँ की मौत के 2 दिन बाद दुखी बेटे ने दी जान! सुपेला अंडरब्रिज के पास टॉवर से लटकती लाश से मची सनसनी, सुसाइड नोट बरामद..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई में शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब सुपेला अंडरब्रिज के पास लगे होर्डिंग टॉवर से एक युवक की लटकती लाश देख लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में इलाके में सनसनी फैल गई।

Supela Underbridge Suicide Case – Tower Par Latti Lash Ki Tasveer

लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टॉवर से युवक के शव को नीचे उतरवाया। जांच के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने साफ लिखा कि वह गहरी परेशानी में है और इसी कारण यह कदम उठा रहा है।

दर्दनाक बात यह है कि 3 दिसंबर को युवक की मां का निधन हुआ था। आज 5 दिसंबर को उसके बालोद स्थित गांव में तिजनहावन का कार्यक्रम चल रहा था, और उसी दिन भिलाई में उसने अपनी जान दे दी।

मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान चंद्रभान विश्वकर्मा के रूप में हुई, जो बालोद के ग्राम चौरेला का रहने वाला था और भिलाई में एक स्टेशनरी दुकान में काम करता था।

दोपहर बाद लोग टॉवर से लटकता शव देखकर दंग रह गए और तुरंत पुलिस को खबर दी। सुसाइड नोट और जेब में मिले तिजनहावन के कार्ड के आधार पर उसकी पहचान पक्की हुई।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था

नोट में चंद्रभान ने लिखा कि वह बहुत परेशान है, मां के निधन ने उसे और तोड़ दिया है। उसने भगवान से अपने परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना भी की।
नोट में दो लोगों के नाम—संतोष सुपेला और गुलाब—के नंबर भी दर्ज थे।
फिलहाल भिलाई नगर पुलिस पूरे मामले और सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J