विज्ञापन

22 साल की उम्र में 3 बीवी और 7 बच्चों का बाप… चौथी के चक्कर में आशिक मिजाज पति ने तीसरी पत्नी का किया मर्डर


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां महज 22 साल के युवक ने अपनी तीसरी पत्नी की हत्या कर दी। आरोप है कि महिला अपने पति के चौथे रिश्ते का विरोध कर रही थी, इसी गुस्से में उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

घटना पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के जमरा गांव की है। मृतका का शव गांव के पास झाड़ियों में छिपा हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद से आरोपी युवक सिंटू ऋषिदेव फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Purnia Murder Case Third Wife Killed By Husband

जानकारी के अनुसार सिंटू ऋषिदेव पंजाब में मजदूरी करता था। वहीं उसकी मुलाकात अपने ही गांव के पास ओराहा निवासी कैलाश ऋषिदेव की बेटी मंजू कुमारी से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कमाऊ दामाद देखकर कैलाश ने बेटी की शादी सिंटू से कर दी। पूरा परिवार करीब 8 दिन पहले पंजाब से पूर्णिया लौटा था, जबकि बहू 3 दिन पहले ही ससुराल गई थी।

मृतका की मां रतनी देवी ने बताया कि पंजाब से लौटने के बाद दामाद उनके साथ ही रह रहा था। तीन दिन पहले सिंटू की मां धौली देवी घर आई और बहू की विदाई कराकर अपने साथ ले गई। फोन पर बातचीत के दौरान बेटी ने पति की सच्चाई बताई और कहा कि वह आशिक मिजाज का व्यक्ति है।

परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक पहले से ही दो शादियां कर चुका था। पहली पत्नी से उसे 4 बच्चे, जबकि दूसरी पत्नी से 3 बच्चे हैं। तीसरी पत्नी चार माह की गर्भवती थी। बताया जाता है कि गर्भावस्था के दौरान ही सिंटू का किसी चौथी लड़की से संबंध बन गया था, जिसका तीसरी पत्नी विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

मंगलवार को मृतका ने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह अपने पति के साथ बहदुरा बाजार आई है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। जब परिजन ससुराल पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार मिले। अगले दिन गांव वालों ने बांसबाड़ी की ओर झाड़ियों में महिला का शव पड़ा देखा, जिसे बांस के पत्तों से छिपाया गया था।

सूचना मिलते ही अकबरपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है। परिजनों ने दामाद सिंटू ऋषिदेव और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का आवेदन थाने में दिया है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J