विज्ञापन

सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : सर्दियों में फिट रहने के लिए वर्कआउट करना जरूरी माना जाता है, लेकिन ठंड के मौसम में की गई जरा-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ठंड में व्यायाम के दौरान हार्ट अटैक और मांसपेशियों की चोट का खतरा बढ़ सकता है।

ठंड के मौसम में शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए दिल को सामान्य से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसी कारण वर्कआउट करते समय मांसपेशियों में खिंचाव, चोट और हार्ट से जुड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं। हालांकि, सही सावधानियां अपनाने से इन खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

सर्दियों में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक का बढ़ता खतरा और बचाव के उपाय

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिक ठंड में शरीर हाथ और पैरों से रक्त को अंदरूनी अंगों की ओर भेज देता है, ताकि जरूरी अंग गर्म रह सकें। इससे मांसपेशियां और जोड़ सख्त हो जाते हैं। ऐसे में अचानक तेज मूवमेंट या कूदने से हैमस्ट्रिंग जैसी मांसपेशियों में खिंचाव या चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है।

ठंड का असर दिल और रक्त नलिकाओं पर भी पड़ता है। ठंड के कारण नसों में सिकुड़न आ जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। रक्तसंचार बनाए रखने के लिए हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। जिन लोगों को पहले से हार्ट या वैस्कुलर से जुड़ी परेशानी रही है, उनके लिए सर्दियों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा ज्यादा माना जाता है। ऐसे लोगों को डॉक्टर की सलाह से ही वर्कआउट रूटीन तय करना चाहिए।

सुरक्षित रहने के लिए कुछ जरूरी उपाय अपनाना बेहद जरूरी है। ठंड में सही लेयरिंग वाले गर्म कपड़े पहनें, ताकि मांसपेशियां लचीली बनी रहें। पसीना सोखने वाली बेस लेयर का इस्तेमाल करें और कॉटन कपड़ों से बचें। सिर और पैरों को ढककर रखना भी जरूरी है।

सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर में पानी की कमी हो सकती है। डिहाइड्रेशन से दिल और मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, इसलिए पर्याप्त पानी पीते रहें।

वर्कआउट शुरू करने से पहले वार्म-अप जरूर करें। घर के अंदर हल्की गतिविधियों से शुरुआत करें और धीरे-धीरे गति बढ़ाएं। इसके साथ ही अपनी क्षमता को पहचानें, परिचित रास्तों पर ही व्यायाम करें और किसी भी तरह की असहजता महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J