विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में रुंह कंपा देने वाला मामला : अननैचुरल से-क्स और मारपीट से तंग पत्नी ने 40 हजार देकर सुपारी किलर्स से पति की करवाई हत्या, सिर 10 किमी दूर गाड़ा, धड़ रेलवे ट्रैक पर फेंका..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : एक पत्नी ने अपने ही पति का सिर तलवार से कटवा दिया...ये खबर सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ऐसा ही दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ है, जहां पत्नी ने सालों की परेशानी से तंग आकर पति की खौफनाक हत्या करवा दी।

मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है। मृतक गैस कुमार जोशी (39) अपनी पत्नी कुसुम जोशी (35) को अननैचुरल से-क्स के लिए बार-बार परेशान करता था। मारपीट करता था। यहां तक कि दूसरे पुरुषों से से-क्स करने के लिए दबाव बनाता था। ये सब सहते-सहते कुसुम टूट गई।

छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार हत्या: रेलवे ट्रैक पर बिना सिर का शव मिला

उसने अपने मामा राजेश भारती की मदद से दो सुपारी किलर्स दारासिंह अनंत और करन अनंत से संपर्क किया। 40 हजार रुपये में पति की हत्या का सौदा फाइनल हो गया। पहले भी एक बार कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रही। इस बार प्लान पक्का था।

कुसुम ने पति को मामा के घर दरचुरा गांव ले जाकर शराब पिलवाई। नशे में धुत होने पर चारों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। बेहोश हो गया तो कार में डालकर 20 किलोमीटर दूर हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास ले गए।

वहां तलवार से सिर कलम कर दिया। धड़ को पटरी पर फेंक दिया ताकि हादसा लगे। फिर सिर को 10 किलोमीटर दूर ले जाकर जमीन में गाड़ दिया, सबूत मिटाने के लिए। इस दौरान कुसुम मामा के घर पर ही थी, क्राइम स्पॉट पर नहीं गई।

11 जनवरी 2026 की सुबह 4:30 बजे ग्राम मजगांव के पास रेलवे लाइन पर बिना सिर का शव मिला। पुलिस पहुंची तो शव नीली जींस में था, कलाई पर 'G.K. JOSHI' लिखा हुआ। यही सुराग बना।

80 जवानों की टीम ने 4 किलोमीटर इलाके में छानबीन की। सोशल मीडिया, मुनादी, सीसीटीवी और पूछताछ से 4 दिनों में पहचान हुई। पत्नी से पूछताछ में पहले गोलमोल जवाब, फिर कबूलनामा।

अब चारों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। ये वारदात दिखाती है कि घरेलू जुल्म कितना खतरनाक रूप ले सकता है।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J