भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : एक भावुक सोशल मीडिया स्टेटस और उसके कुछ ही घंटों बाद मौत की खबर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। महिला समेत 6 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
दुर्ग जिले में 13 जनवरी की रात भिलाई जामुल थाना क्षेत्र के तिवारी पेट्रोल पंप के सामने बड़ा हादसा हुआ। सुपेला निवासी प्रवीण कुमार (26) अपने दोस्तों को कार से घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे से पहले प्रवीण ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए भावुक स्टेटस लगाया था। उसने लिखा था— “MISS YOU PAPA, बहुत याद आ रही है आज आपकी… आकर मुझे भी अपने साथ ले जाओ।” इस स्टेटस को डाले 21 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले ही प्रवीण के पिता का बीमारी के चलते निधन हुआ था। पिता की मौत से वह पहले ही मानसिक रूप से टूट चुका था। सुबह जब परिवार को हादसे की खबर मिली तो घर में मातम छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों घायलों का इलाज जारी है, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
वहीं कांकेर जिले में 14 जनवरी की सुबह नेशनल हाईवे-30 पर कुलगांव के पास तेज रफ्तार क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में चालक ओमप्रकाश कार्ला (50) और यात्री मिनाती मजूमदार (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार 3 बच्चे समेत कुल 16 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री ओडिशा के नवरंगपुर से कांकेर जिले के पंखाजुर मेले में जा रहे थे। यातायात प्रभारी दीपक कुमार साव ने बताया कि मोड़ पर तेज रफ्तार और सामने से आ रहे वाहन के कारण क्रूजर नीचे उतर गया और तीन बार पलटकर रुका।
कांकेर के चारामा थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसा हुआ। तहसील कार्यालय के सामने सड़क पार कर रहे खैरखैरा निवासी सागउ राम (70) को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, कोरबा जिले के बांगों थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी इलाके में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बिलासपुर से तातापानी जा रही ईको कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिससे अंदर सवार दो युवक जिंदा जल गए।
मृतकों की पहचान गोपाल चंद्र (42), निवासी तोरवा बिलासपुर और अरुण सेन (36), निवासी देवरी खुर्द कोरबा के रूप में हुई है। दोनों तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




