भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे टेक्नीशियन की मौके पर ही जान चली गई।
यह हादसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-1 (ट्रेन लाइटिंग स्टाफ) के पद पर कार्यरत थे।
बताया गया कि अजय कुमार रविवार सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक की शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह करीब 9 बजे किलोमीटर संख्या 865/27 (रायपुर एंड) के पास एक खाली मालगाड़ी (N/BOX EMPTY) गुजर रही थी। इसी दौरान वे अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर दुर्ग ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को जानकारी दी। इसके बाद RPF स्टाफ, जीआरपी दुर्ग के कर्मचारी और स्थानीय रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे।
करीब सुबह 9:50 बजे शव को ट्रैक से हटाकर मर्चुरी भेजा गया। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच रेलवे प्रशासन और जीआरपी द्वारा की जा रही है।
सहकर्मियों के अनुसार, अजय कुमार एक कर्मठ और जिम्मेदार कर्मचारी थे। उनकी असामयिक मौत से स्टेशन परिसर में शोक का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




