विज्ञापन

भिलाई में बाल नहीं काटे तो नाई की हत्या की रची साजिश, मुंह बांधकर चाकू से हमला; नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले भिलाई में बाल काटने से मना करना एक सैलून संचालक को जानलेवा पड़ गया। मामूली सी बात पर नाराज नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाई की हत्या की साजिश रच डाली और चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि सैलून संचालक की जान बच गई।

यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। 4 जनवरी की सुबह एक नाबालिग क्लासिक कट्स सैलून बाल कटवाने पहुंचा था। उस वक्त सैलून संचालक पूनाराम सेन किसी दूसरे ग्राहक का बाल काट रहा था। उसने नाबालिग को थोड़ी देर रुकने या बाद में आने को कहा।

Durg Salon Owner Knife Attack Case Chhavani Police

इसी बात से नाराज नाबालिग ने सैलून में ही विवाद शुरू कर दिया। दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई। इसके बाद नाबालिग वहां से चला गया और अपने दोस्त शेख साहिल को पूरी बात बताई। शेख साहिल ने यह जानकारी आगे निकेश सेन को दी।

बताया गया कि इसके बाद तीनों ने सैलून संचालक की हत्या की योजना बनाई। शेख साहिल ने नाबालिग को चाकू दिया और अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 07 CZ 2805) से उसे पीछे बैठाकर ले गया। इस दौरान निकेश भी उनके साथ मौजूद था।

जब सैलून संचालक पूनाराम सेन उर्फ विक्की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी शास्त्री नगर शिव मंदिर के पास एक गली में आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पूनाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ICU में भर्ती कराया गया है।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इसके बाद 7 जनवरी को नाबालिग समेत शेख साहिल और निकेश सेन को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में थाना छावनी में धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में शेख साहिल (22 वर्ष) निवासी खुर्सीपार दुर्ग, निकेश सेन उर्फ लव (27 वर्ष) निवासी उड़िया मोहल्ला और एक नाबालिग शामिल है।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J