भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दिल्ली से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी की खुशियां एक पल में गम में बदल गईं। दूल्हे का एक डांस उसे इतना महंगा पड़ा कि उसकी शादी ही टूट गई। यह घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या था पूरा मामला?
बारात खुशी-खुशी दुल्हन के घर पहुंची थी। शादी के माहौल में बाराती जमकर डांस कर रहे थे। इस बीच जब मशहूर गाना चोली के पीछे क्या है' बजा, तो दूल्हे के दोस्तों ने उसे भी डांस करने के लिए उकसाया। दूल्हा भी पूरे जोश में आकर मंच पर जमकर थिरकने लगा।
हालांकि, इस मस्ती भरे माहौल में अचानक तब भूचाल आ गया, जब दुल्हन के पिता ने यह नजारा देख लिया। उन्हें यह हरकत बेहद असभ्य और अपमानजनक लगी। गुस्से से आगबबूला होकर उन्होंने तुरंत शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया।
दुल्हन के आंसू भी नहीं पिघला सके पिता का दिल
शादी टूटने के फैसले से दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी, लेकिन उसके पिता टस से मस नहीं हुए। दूल्हा और उसके परिवार ने पूरी कोशिश की कि शादी किसी तरह बच जाए, लेकिन गुस्साए पिता ने अपनी बेटी की शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
नाराजगी कायम रही
शादी टूटने के बाद भी दुल्हन के पिता की नाराजगी बनी रही। उन्होंने अपनी बेटी का लड़के से किसी भी तरह का संपर्क न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया। वहीं, यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से
जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे |
https://chat.whatsapp.com/DxkU0yCFLtG00Zc81OA1yV